खेल: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से मिलीं दिल्ली पैरालंपिक कमेटी की अध्यक्ष पारुल सिंह, अंतरराष्ट्रीय पैरा गेम्स के लिए किया आमंत्रित

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से मिलीं दिल्ली पैरालंपिक कमेटी की अध्यक्ष पारुल सिंह, अंतरराष्ट्रीय पैरा गेम्स के लिए किया आमंत्रित
दिल्ली स्टेट पैरालंपिक कमेटी की अध्यक्ष पारुल सिंह ने मंगलवार को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान से उनके कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें आगामी अंतरराष्ट्रीय पैरा गेम्स में शामिल होने का निमंत्रण दिया। इस बार पैरा गेम्स 26 सितंबर से 7 अक्टूबर 2025 तक नई दिल्ली में आयोजित किये जाएंगे।

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली स्टेट पैरालंपिक कमेटी की अध्यक्ष पारुल सिंह ने मंगलवार को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान से उनके कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें आगामी अंतरराष्ट्रीय पैरा गेम्स में शामिल होने का निमंत्रण दिया। इस बार पैरा गेम्स 26 सितंबर से 7 अक्टूबर 2025 तक नई दिल्ली में आयोजित किये जाएंगे।

यह आयोजन भारत की राजधानी में होने वाला अब तक का सबसे बड़ा पैरा खेल आयोजन होगा, जिसमें 115 से अधिक देश भाग लेंगे।

इस मुलाकात के दौरान पारुल सिंह के साथ पैरालंपिक कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव सत्य बाबू, दिल्ली सचिव राहुल कसाना, कमेटी सदस्य ललित और वरिष्ठ पत्रकार राकेश कुमार भी मौजूद रहे।

बैठक में खास तौर पर पैरा खिलाड़ियों के पोषण और सहयोग को लेकर मंत्रालय और कमेटी के बीच संभावित सहयोग पर चर्चा हुई। पारुल सिंह ने मंत्री को बताया कि कमेटी किस तरह से खिलाड़ियों के लिए बेहतर संसाधन और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम कर रही है।

बिहार से आने वाले चिराग पासवान ने कमेटी के विजन और प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस तरह की पहल दिल्ली के साथ-साथ बिहार और अन्य राज्यों के पैरा खिलाड़ियों को भी लाभ पहुंचा सकती हैं।

पारुल सिंह ने कहा, “हम एक ऐसा माहौल तैयार करना चाहते हैं जहां पैरा खिलाड़ियों को सही पोषण, बेहतर ट्रेनिंग और जरूरी सुविधाएं मिलें। मैं चिराग पासवान जी का धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने समय निकालकर हमसे मुलाकात की और हमारे प्रयासों में रुचि दिखाई।”

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 April 2025 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story