सिनेमा: नेहा कक्कड़ के गाने 'काला चश्मे' पर मोनालिसा ने किया डांस, वीडियो वायरल

मुंबई, 1 मई (आईएएनएस)। भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मोनालिसा इंटरनेट की भी क्वीन हैं। वह सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। इस कड़ी में उनका एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में मोनालिसा पिंक प्रिंटेड कुर्ती में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा है। वीडियो जैसे ही शुरू होता है, वह मेकअप करती नजर आती हैं और फिर नेहा कक्कड़ के गाने 'काला चश्मा' पर डांस करना शुरू कर देती हैं। उनका यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि इससे पहले उन्होंने एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के गाने 'कांटा लगा' पर डांस वीडियो शेयर किया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो मोनालिसा इन दिनों सुपरनैचुरल शो 'श्मशान चंपा' में मोहिनी का किरदार निभा रही हैं। 'श्मशान चंपा' टेलीविजन की पसंदीदा 'डायन' मोनालिसा को उनके सबसे पसंदीदा अवतार में वापस लाता है, जिससे प्रशंसकों में उत्साह देखा जा सकता है।
यह शो शेमारू उमंग पर प्रसारित होता है।
उल्लेखनीय है कि मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है। उन्होंने भोजपुरी फिल्म हो या टीवी इंडस्ट्री, सभी में तहलका मचाया हुआ है। उन्होंने टीवी सीरियल 'नजर' में 'डायन' का किरदार निभाया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इसके अलावा, उन्होंने 'नमक इश्क का', 'बेकाबू', 'लाल बनारसी', 'आखिरी दास्तान' जैसे शोज में भी काम किया।
उन्होंने रियलिटी शो 'बिग बॉस 10' से भी पॉपुलैरिटी हासिल की, जिसमें मनवीर गुर्जर विनर रहे। वह 'बंटी और बबली', 'ब्लैकमेल', 'मनी है तो हनी है', 'काफिला' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 May 2025 6:57 PM IST