राजनीति: गंगा एक्सप्रेसवे पर आज होगी लड़ाकू विमानों की पहली ‘नाइट लैंडिंग', मंत्री दानिश अंसारी ने बताया ऐतिसाहिक दिन

गंगा एक्सप्रेसवे पर आज होगी लड़ाकू विमानों की पहली ‘नाइट लैंडिंग, मंत्री दानिश अंसारी ने बताया ऐतिसाहिक दिन
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में आज निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमानों की पहली ‘नाइट लैंडिंग' होगी। पहली ‘नाइट लैंडिंग' को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए यूपी कदम से कदम मिलाकर चल रहा है।

लखनऊ, 2 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में आज निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमानों की पहली ‘नाइट लैंडिंग' होगी। पहली ‘नाइट लैंडिंग' को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए यूपी कदम से कदम मिलाकर चल रहा है।

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने गंगा एक्सप्रेसवे पर ‘नाइट लैंडिंग’ को लेकर की जा रही ड्रिल पर बात की। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हमेशा देश के विकास और प्रदेश की क्षमताओं के विकास के लिए काम किया है। देश का पहला ऐसा एक्सप्रेसवे यूपी में है, जहां नाइट लैंडिंग की व्यवस्था हो रही है। यह अपने आप में अभूतपूर्व है। देश के विकास के लिए यूपी कदम से कदम मिलाकर चल रहा है। इस ऐतिहासिक कार्य का हम स्वागत करते हैं। निश्चित तौर पर उत्तर प्रदेश ने अपनी क्षमताओं को देश के सामने प्रदर्शित करने का कार्य किया है।"

वहीं, जातीय जनगणना को लेकर पूछे सवाल पर मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा, "मोदी सरकार ने जो जाति जनगणना का फैसला लिया है, वह ऐतिहासिक है। देश के विकास के लिए जाति जनगणना बहुत अहम है। मोदी सरकार ने हमेशा देश की भावनाओं को समझा है और उन भावनाओं के अनुरूप काम किया है। मैं जाति जनगणना को केंद्र सरकार का एक ऐतिहासिक फैसला मानता हूं, जो देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेगा।"

दानिश ने पहलगाम आतंकी हमले पर बात करते हुए कहा, "पीएम मोदी ने हमेशा भारत को सशक्त बनाने का काम किया है। मैं इतना ही कहूंगा कि पहलगाम में जो कायराना हमला हुआ है, निश्चित तौर पर भारत की तरफ से इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा। इस कार्रवाई के बाद आतंकी दोबारा कोई कायराना हरकत करने से पहले कई बार सोचेंगे।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 May 2025 1:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story