Breaking News: आज की बड़ी खबरें 17 सितंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 18 Sept 2025 12:08 AM IST
उद्योग प्रोत्साहन योजना को रद्द करना विनाशकारी और असंवैधानिक - शुभेंदु अधिकारी
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को कहा कि राज्य में उद्योग प्रोत्साहन योजना को रद्द करने के राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ उद्योगपतियों के एक समूह द्वारा कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने का फैसला अपरिहार्य था।
- 17 Sept 2025 11:26 PM IST
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, पंजाब के लिए बड़े राहत पैकेज की अपील
पंजाब आपदा को लेकर लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा। उन्होंने अपील की कि केंद्र सरकार राज्य में नुकसान का शीघ्र आकलन करवाए और एक व्यापक राहत पैकेज प्रदान करे।
- 17 Sept 2025 11:09 PM IST
पंजाब पाकिस्तान से जुड़े नशा तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश, 7.122 किलो हेरोइन बरामद
पंजाब पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पाकिस्तान से जुड़े नशा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने वडाली, छेहरटा से यासिन मोहम्मद को गिरफ्तार किया और उसके पास से 7.122 किलोग्राम हेरोइन बरामद की।
- 17 Sept 2025 10:32 PM IST
एशिया कप पाकिस्तान बहिष्कार की धमकी के बाद यूएई के खिलाफ खेलने को तैयार कैसे हो गई?
भारत के खिलाफ मैच के दौरान 'नो हैंडशेक' विवाद के बाद पाकिस्तान ने आईसीसी से शिकायत की थी। अपनी शिकायत में पाकिस्तान ने कहा था कि 'नो हैंडशेक' में रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट की भूमिका थी। पाकिस्तान ने पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाने की मांग आईसीसी से की थी और ऐसा न होने की स्थिति में एशिया कप से बहिष्कार करने की धमकी दी थी। बुधवार को दुबई में पाकिस्तान एशिया कप में यूएई के खिलाफ उतरी है। रेफरी पाइक्रॉफ्ट को भी आईसीसी ने हटाया नहीं है। फिर, पाकिस्तान का खेलना संभव कैसे हुआ?
- 17 Sept 2025 9:59 PM IST
पहला टी20 साल्ट की तूफानी पारी, इंग्लैंड ने आयरलैंड को 4 विकेट से हराया
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच द विलेज, डबलिन में खेला गया। इंग्लैंड ने फिल सॉल्ट की धमाकेदार पारी के दम पर आयरलैंड को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 0-1 की बढ़त ले ली। 197 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने 46 गेंद पर 4 छक्के और 10 चौके की मदद से 89 रन की पारी खेली। साल्ट की इस पारी ने इंग्लैंड के लिए जीत को आसान बना दिया। एक समय ऐसा लग रहा था कि साल्ट शतक पूरा कर लेंगे लेकिन तेज गति से स्कोरबोर्ड को चलाने की कोशिश में 11 रन से वह अपना शतक चूक गए।
- 17 Sept 2025 9:32 PM IST
राहुल गांधी को भारतीय संस्कृति अपनाने में कठिनाई हो रही है विजय सिन्हा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हाल ही में बिहार कांग्रेस द्वारा जारी एआई वीडियो के मामले में पटना हाईकोर्ट के निर्देश के बाद बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए दावा किया कि उन्हें भारतीय संस्कृति अपनाने में कठिनाई हो रही है।
- 17 Sept 2025 8:06 PM IST
जल्द ही एक साधारण माउथ स्वैब से टीबी की जांच होगी संभव अध्ययन
एक अध्ययन के अनुसार, वर्तमान में प्रयुक्त थूक परीक्षण के स्थान पर, शीघ्र ही साधारण टंग स्वैब से तपेदिक की जांच संभव हो सकेगी। अमेरिका के टुलेन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने कहा कि उन्नत सीआरआईएसपीआर-आधारित तकनीक का उपयोग करके दुनिया की सबसे घातक संक्रामक बीमारी की कम्युनिटी-बेस्ड स्क्रीनिंग को आसान बनाया जा सकता है।
- 17 Sept 2025 7:36 PM IST
पीएम मोदी के जन्मदिन पर अहमदाबाद में रक्तदान अभियान में शामिल हुए विवेक ओबेरॉय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर अहमदाबाद में सबसे बड़े रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका आयोजन अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद (एबीटीवाईपी) ने किया। यहां बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने सबसे पहले रक्तदान कर युवाओं को रक्तदान करने के लिए आगे आने को प्रेरित किया।
- 17 Sept 2025 6:53 PM IST
मिजोरम राज्यपाल ने 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान का शुभारंभ किया
मिजोरम में महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राज्यपाल विजय कुमार सिंह ने बुधवार को ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ और 8वें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया। यह राष्ट्रव्यापी पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा धार (मध्य प्रदेश) में शुरू की गई, जो महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के स्वास्थ्य सेवाओं को समुदाय स्तर पर मजबूत करने पर केंद्रित है।
- 17 Sept 2025 6:28 PM IST
लश्कर के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कसूरी की भारत को गीदड़भभकी, बोला- ये डैम हमारे होंगे
लश्कर के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कसूरी की भारत को गीदड़भभकी, बोला- ये डैम हमारे होंगे
Created On :   17 Sept 2025 8:00 AM IST












