Breaking News: आज की बड़ी खबरें 17 सितंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 17 Sept 2025 6:13 PM IST
EVM में उम्मीदवारों की रंगीन फोटो होगी, चुनाव आयोग ने जारी की नई गाइडलाइन
EVM में उम्मीदवारों की रंगीन फोटो होगी, चुनाव आयोग ने जारी की नई गाइडलाइन
- 17 Sept 2025 6:00 PM IST
सूरजपुर पुलिस ने कोर्ट परिसर से दो फर्जी जमानती दबोचे, आधार कार्ड और जमानत संबंधी फर्जी दस्तावेज बरामद
ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस ने जमानत प्रक्रिया में गड़बड़ी करने की कोशिश कर रहे दो फर्जी जमानतियों को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की इस सतर्कता से न केवल न्यायालय परिसर में होने वाली संभावित धोखाधड़ी को रोका गया, बल्कि जमानत प्रक्रिया की पारदर्शिता और साख भी सुरक्षित हुई। पुलिस के अनुसार, 16 सितंबर को थाना सूरजपुर पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग न्यायालय सूरजपुर में फर्जी जमानत दाखिल करने का प्रयास कर रहे हैं।
- 17 Sept 2025 5:55 PM IST
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप नीरज चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में फाइनल के लिए किया क्वालीफाई
दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और गत चैंपियन नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की पुरुष भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने क्वालीफाइंग राउंड के अपने पहले ही प्रयास में आवश्यक क्वालीफाइंग मार्क हासिल कर लिया। नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ही प्रयास में 84.85 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल के लिए क्वालीफाइंग मार्क 84.50 मीटर निर्धारित की गई थी। यह लगातार पांचवां मौका था, जब चोपड़ा को फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए सिर्फ एक प्रयास की आवश्यकता पड़ी। 2020 टोक्यो ओलंपिक, 2022 और 2023 विश्व चैंपियनशिप, 2024 पेरिस ओलंपिक के फाइनल में भी चोपड़ा ने पहले प्रयास में ही जगह बनाई थी।
- 17 Sept 2025 5:51 PM IST
स्मृति मंधाना का 12वां शतक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 293 का लक्ष्य
बाएं हाथ की विस्फोटक सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के वनडे करियर के 12वें शतक की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महाराजा यादविन्द्र सिंह पीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 293 रन का लक्ष्य दिया है। स्मृति मंधाना ने भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे तेज वनडे शतक लगाया। मंधाना ने 77 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। भारत की तरफ से महिला क्रिकेट का सबसे तेज वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड भी मंधाना के नाम ही है। इस साल की शुरुआत में उन्होंने 70 गेंदों पर शतक लगाया था।
- 17 Sept 2025 5:41 PM IST
स्वस्थ नारी से ही सशक्त परिवार और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण नितिन गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को नोएडा पहुंचे। उन्होंने सेक्टर-62 स्थित राष्ट्रीय जैविक संस्थान में आयोजित “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर गौतमबुद्ध नगर से सांसद डॉ. महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी भी मंच पर मौजूद रहे।
- 17 Sept 2025 5:30 PM IST
जम्मू-कश्मीर मनोज सिन्हा ने रामबन-गूल मार्ग पर बेली ब्रिज का किया उद्घाटन
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पखवाड़े भर चलने वाले 'सेवा पखवाड़ा' के शुभारंभ के अवसर पर रामबन-गूल रोड पर बेली ब्रिज का वर्चुअल उद्घाटन किया। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस पुल को रामबन के लोगों को समर्पित किया। उन्होंने सेना के बहादुर इंजीनियरों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने बेली ब्रिज के निर्माण के लिए अथक परिश्रम और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम किया।
- 17 Sept 2025 5:20 PM IST
'मैं कागज बेरंग'... सपना चौधरी के नए फोटोशूट और शायरी ने जीता दिल
हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपने अनोखे डांस स्टाइल और दमदार अंदाज से उन्होंने लाखों दिलों में खास जगह बनाई हुई है। सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, और उनकी हर एक पोस्ट का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। बुधवार को सपना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेहद खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें उनका लुक और अंदाज वाकई देखने लायक है।
- 17 Sept 2025 5:15 PM IST
कुलदीप यादव ने किया कमाल, टी20 रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग
एशिया कप 2025 में शानदार गेंदबाजी कर रहे बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने बुधवार को आईसीसी द्वारा जारी टी20 रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। टी20 विश्व कप 2024 के बाद सीधे एशिया कप में टी20 खेलने उतरे कुलदीप ने इवेंट के शुरुआती दोनों मैचों में शानदार गेंदबाजी की है और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। दोनों मैचों में घातक गेंदबाजी करने वाले कुलदीप ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में 16 स्थान की छलांग लगाई है और 23वें नंबर पर पहुंच गए हैं। अगले सप्ताह जब आईसीसी रैंकिंग जारी करेगी, तो कुलदीप की रैंकिंग में और सुधार होने की उम्मीद है। कुलदीप निश्चित रूप से टॉप 10 में होते, अगर उन्हें टी20 विश्व कप 2024 के बाद इस फॉर्मेट में लगातार खेलने का मौका मिलता।
- 17 Sept 2025 5:01 PM IST
छत्तीसगढ़ सीएम साय ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 'स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025' का शुभारंभ किया
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज परिसर में ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025’ का शुभारंभ किया। सीएम विष्णु देव साय ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025’ के शुभारंभ के दौरान रायपुर नगर निगम और अन्य नगरीय निकायों के लिए डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम साय ने स्वयं झाड़ू उठाकर परिसर की सफाई की और स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। इस पखवाड़े के दौरान प्रदेशभर में स्वच्छता से संबंधित विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें नागरिकों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। विशेष रूप से युवाओं को इस अभियान से जुड़ने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता और स्वप्रेरणा समाज में सकारात्मक बदलाव लाएगी।
- 17 Sept 2025 4:55 PM IST
सलमान खान ने पीएम मोदी को दी 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं, शाहरुख बोले-युवाओं के लिए हैं प्रेरणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर देश-विदेश की बड़ी शख्सियतें उन्हें शुभकामनाएं दे रही हैं। पूरी बॉलीवुड बिरादरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन का जश्न सोशल मीडिया पर मनाते हुए उन्हें बधाई दी है। बॉलीवुड के तीनों खान भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते दिखे। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।” वहीं बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख ने एक विशेष वीडियो संदेश में पीएम मोदी को बधाई देते हुए अपने मन की बात उनसे शेयर की। शाहरुख खान ने इसमें कहा, "आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर मैं उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। एक छोटे से शहर से वैश्विक मंच तक का पीएम मोदी का सफर बेहद प्रेरणादायक है। इस जर्नी में मैं आपका अनुशासन, आपकी कड़ी मेहनत और देश के प्रति आपके समर्पण को देख सकता हूं। सच तो यह है कि 75 साल की उम्र में भी आपकी गति और ऊर्जा हम जैसे युवाओं को भी पीछे छोड़ देती है। इसलिए मैं प्रार्थना करता हूं कि आप हमेशा स्वस्थ, निरोगी और खुश रहें।"
Created On :   17 Sept 2025 8:00 AM IST












