- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी पर चाकू...
Satna News: फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी पर चाकू से हमला कर लूट

- एक महीने बाद पुलिस के पास पहुंचा पीड़ित, अपराध दर्ज
- अज्ञात 4 बदमाशों के खिलाफ कायमी कर जांच प्रारंभ की गई है।
Satna News: अमरपाटन थाना क्षेत्र के ककरा में फाइनेंस कंपनी के सर्वेयर पर चाकू से हमला कर लूट की वारदात का पीडि़त एक माह बाद पुलिस के पास पहुंचा, जिस पर अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी गई। टीआई विजय सिंह परस्ते ने बताया कि मैहर निवासी कृष्णा राव 47 वर्ष, प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है।
बीते 8 अगस्त 2025 की रात को वह बाइक पर सवार होकर रीवा से घर लौट रहे थे, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर ककरा के पास दो मोटरसाइकिलों में आए 4 बदमाशों ने रास्ता रोककर मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान एक बदमाश ने पीठ पर चाकू से कई दफा वार कर दिया, जिससे वह घायल होकर गिर पड़े, तब बदमाश जेब से ढाई हजार नकदी और पर्स समेत फोन छीनकर भाग निकले।
इस घटना के बाद पीडि़त किसी तरह हिम्मत जुटाकर मैहर चला गया और परिजनों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हो गया। हालत में सुधार होने के बाद विगत दिवस कृष्णा राव ने थाने में शिकायत की, जिस पर अज्ञात 4 बदमाशों के खिलाफ कायमी कर जांच प्रारंभ की गई है।
Created On :   17 Sept 2025 1:15 PM IST