Satna News: यूरिया के लिए सतना-मैहर जिलों में टोकन के साथ लाइन पर हैं 9 हजार से ज्यादा किसान

यूरिया के लिए सतना-मैहर जिलों में टोकन के साथ लाइन पर हैं 9 हजार से ज्यादा किसान
  • मार्कफेड के दोनों वितरण केंद्रों में टोकन के आधार पर 230 एमटी यूरिया का वितरण किया गया।
  • सरकारी दावे के मुताबिक अभी 755.125 मीट्रिक टन यूरिया का स्टॉक है।

Satna News: धान की टॉप ड्रेसिंग के लिए यूरिया की मांग कम होने का नाम नहीं ले रही है। सतना और मैहर जिले में मौजूदा स्थिति में 9 हजार 268 किसान टोकन के साथ पेंडिंग हैं। जबकि सोमवार को दोनों जिलों के 7 वितरण केंद्रों में 36 सौ 40 किसानों को 591.86 मीट्रिक टन यूरिया का वितरण किया गया।

इसी के साथ ही टोकन भी दिए गए। सरकारी दावे के मुताबिक अभी 755.125 मीट्रिक टन यूरिया का स्टॉक है। इसी बीच यहां मार्कफेड के दोनों डबल लॉक में उर्वरक और टोकन लेने के लिए किसानों की लंबी कतार लगी रही।

शहर में 230 एमटी वितरण

शहर में सोमवार को मार्कफेड के दोनों वितरण केंद्रों में टोकन के आधार पर 230 एमटी यूरिया का वितरण किया गया। जिसमें से सिविल लाइंस से 120 और शेरंगज से 110 एमटी यूरिया का वितरण किया गया। मैहर में 91.350, उचेहरा में 83.655, अमरपाटन में 76,500, नागौद में 60 और देवराज नगर में 50.355 मीट्रिक टन यूरिया वितरित हुई।

Created On :   16 Sept 2025 1:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story