Satna News: शॉपिंग मॉल के मैनेजर से मारपीट, कार और स्कूटी में तोडफ़ोड़

शॉपिंग मॉल के मैनेजर से मारपीट, कार और स्कूटी में तोडफ़ोड़
  • साथियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 351(3) और 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

Satna News: सिविल लाइन थाना अंतर्गत विराट नगर के पास रास्ते पर खड़ी कार को लेकर हुए विवाद में कुछ युवकों ने शॉपिंग मॉल के कर्मचारी की पिटाई करने के साथ वाहन में तोडफ़ोड़ कर दी, जिस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि शनिवार रात को जियो मार्ट के बगल की गली में एक कार खड़ी थी, तभी अंदर की तरफ से स्कॉर्पियो वाहन पर सम्राट सिंह और उसके कुछ साथी आ गए, जिन्होंने पहले एक स्कूटी को टक्कर मारी, फिर कार पर पत्थर पटककर क्षतिग्रस्त कर दिया। इतना ही नहीं गाली-गलौज करते हुए शॉपिंग मॉल के अंदर घुसकर मैनेजर हिमांशु कचेर पुत्र राजभान कचेर 26 वर्ष, निवासी बगहा, के साथ मारपीट करने लगे।

पुलिस ने दर्ज किया अपराध ---

विवाद बढ़ने पर किसी तरह आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद पीड़ित हिमांशु ने सिविल लाइन थाने जाकर आपबीती सुनाई, जहां उसकी रिपोर्ट पर सम्राट और उसके अन्य साथियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 351(3) और 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

Created On :   15 Sept 2025 12:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story