Satna News: जसो थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से रेप का दूसरा आरोपी बंदी

जसो थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से रेप का दूसरा आरोपी बंदी
  • सूचना पर पुलिस ने पीडि़ता का बयान लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया।

Satna News: जसो थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। टीआई बृजभान सिंह ने बताया कि फरवरी 2025 में 16 वर्षीय लडक़ी के साथ पहले मोनू उर्फ लखनराज सिंह गोंड़ 20 वर्ष, ने रेप किया और डरा-धमका कर चुप रहने पर मजबूर कर दिया।

इस घटनाक्रम के 4 दिन बाद दूसरे आरोपी शैलेन्द्र सिंह पुत्र संत सिंह गोंड़ 25 वर्ष, ने नाबालिग को सुनसान जगह पर ले जाकर डराते-धमकाते हुए ज्यादती की, पर तब भी पीडि़ता ने लोकलाज के डर से चुप्पी साध ली, मगर सितंबर के पहले सप्ताह में अचानक तबियत बिगडने पर जब परिजन उसे हॉस्पिटल ले गए, तो जांच में 6 माह का गर्भ होने की बात सामने आई।

इस सूचना पर पुलिस ने पीडि़ता का बयान लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया। 12 सितंबर को आरोपी मोनू को गिरफ्तार किया गया, तो वहीं दो दिन बाद शैलेन्द्र को भी सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया।

Created On :   15 Sept 2025 11:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story