Satna News: गल्ला व्यापारी के काउंटर से दिनदहाड़े 8 लाख की चोरी

गल्ला व्यापारी के काउंटर से दिनदहाड़े 8 लाख की चोरी
  • सीसीटीवी कैमरे में नकदी उड़ाते दिखा बदमाश
  • पीड़ित ने डायल 112 पर फोन कर चोरी की शिकायत की, तो पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।

Satna News: मैहर कोतवाली क्षेत्र के हरनामपुर में गल्ला व्यापारी के काउंटर से अज्ञात बदमाश ने लाखों की रकम पार कर दी। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से बाजार में हडक़ंप मच गया, तो वहीं पुलिस भी सकते में आ गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अनाज व्यापारी राजेश अग्रवाल, हरनामपुर में अमन ट्रेडर्स के नाम से गल्ला की खरीदी और बिक्री की फर्म संचालित करते हैं।

बीते 12 सितंबर को उन्होंने बैंक से 8 लाख रुपए निकाले, जिसे रविवार सुबह व्यापारियों को देने के लिए दुकान पर लेकर आए और काउंटर पर रख दिए। तकरीबन 11 बजे लाल रंग की मोटरसाइकिल पर एक युवक दुकान पर पहुंचकर गल्ला बेचने के संबंध में बात करने लगा। तब राजेश उसे कुछ समझाने के लिए काउंटर छोडक़र बाहर निकल गए।

इसी बीच एक बदमाश हाथ में बोरी थामकर दुकान के अंदर घुसा और काउंटर का ताला तोडक़र उसमें रखी नकदी पर हाथ साफ कर दिया। कुछ समय बाद ही व्यापारी दुकान के अंदर आए, तो खुले काउंटर पर नजर पड़ी, जिससे वह सकते में आ गए।

चोर की तलाश में जुटी पुलिस

व्यापारी ने फौरन शोर मचाकर कर्मचारियों और दुकान में मौजूद लोगों के साथ मिलकर चोर की तलाश शुरू कर दी, पर कुछ पता नहीं चला। हालांकि सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर चोर की करतूत सामने आ गई, जिसके बाद पीड़ित ने डायल 112 पर फोन कर चोरी की शिकायत की, तो पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।

दुकान समेत आसपास लगे कैमरों के फुटेज खंगालकर आरोपी को चिन्हित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जांच में यह बात भी सामने आई कि बीते 5 साल में गल्ला व्यापारी राजेश की दुकान में चोरी की यह पांचवीं वारदात है।

Created On :   15 Sept 2025 12:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story