Satna News: नादन-देहात थाना अंतर्गत खुली खदान में डूबने से श्रमिक की मौत

नादन-देहात थाना अंतर्गत खुली खदान में डूबने से श्रमिक की मौत
  • कुछ लोगों के साथ मजदूरी कर पैदल घर लौट रहा था।
  • युवक घर नहीं पहुंचा तो परिजन तलाश करने लगे और साथियों से भी पूछताछ की

Satna News: नादन-देहात थाना अंतर्गत खरौंदी गांव के पास खुली खदान में डूबने से श्रमिक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि 33 वर्षीय मिथुन कोल बीते दिन गांव के ही कुछ लोगों के साथ मजदूरी कर पैदल घर लौट रहा था। इस दौरान वह खदान के पास नित्यक्रिया के लिए रुक गया, जबकि बाकी साथी आगे निकल गए।

काफी रात हो जाने पर भी जब युवक घर नहीं पहुंचा तो परिजन तलाश करने लगे और साथियों से भी पूछताछ की, लेकिन मिथुन का कुछ पता नहीं चला। अगली सुबह आसपास सर्चिंग की गई तो खदान के पास उसके कपड़े बरामद हो गए।

तब संदेह के आधार पर पुलिस को सूचित करने के साथ गोताखोरों के साथ खदान में खोज प्रारंभ की गई और कुछ देर में ही मजदूर का शव बरामद कर लिया गया, जिसका पोस्टमार्टम मैहर में कराया गया। परिजनों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि श्रमिक मिथुन को मिर्गी की बीमारी थी, संभवत: हाथ-मुंह धोते समय दौरा पडऩे से वह खदान में गिरकर डूब गया।

Created On :   11 Sept 2025 4:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story