- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- वाहन चेकिंग में नशीले सिरप के साथ...
Satna News: वाहन चेकिंग में नशीले सिरप के साथ पकड़े गए 2 आरोपी

- दोनों को हिरासत में लेते हुए एनडीपीएस और ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कायमी की गई।
- आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
Satna News: वाहन चेकिंग के दौरान कोटर पुलिस ने बाइक पर नशीले सिरप की तस्करी कर रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। थाना प्रभारी दिलीप मिश्रा ने बताया कि शनिवार शाम को सतना-सेमरिया मार्ग पर वाहन चेकिंग प्रारंभ की गई, तभी सतना की तरफ से बाइक क्रमांक एमपी 19 जेडके 7855 पर तेजी से दो युवक आए, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर रोककर तलाशी ली गई, तो उनके कब्जे से ढाई हजार रुपए का 13 शीशी प्रतिबंधित कफ-सिरप बरामद हो गया।
ऐसे में सिरप की खरीद के दस्तावेज मांगे गए, लेकिन आरोपी मुन्नू पुत्र रामाश्रय केवट 23 वर्ष, निवासी हर्षनगर-करही, थाना रामपुर बाघेलान और धनेश पुत्र विनोद केवट 18 वर्ष, निवासी वार्ड 6 कोटर, कोई कागज पेश नहीं कर पाए।
अलबत्ता पूछताछ में अवैध बिक्री के लिए सिरप लाने का खुलासा कर दिया, जिस पर दोनों को हिरासत में लेते हुए एनडीपीएस और ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कायमी की गई। रविवार सुबह आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
Created On :   15 Sept 2025 12:01 PM IST