राष्ट्रीय: नोएडा प्राधिकरण का एक्शन तेज, विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण के बाद लापरवाही पर ठोका जुर्माना

नोएडा प्राधिकरण का एक्शन तेज, विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण के बाद लापरवाही पर ठोका जुर्माना
नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने शुक्रवार को विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने निरीक्षण में उद्योग मार्ग पर जलभराव की समस्या देखी। इस पर सभी वर्क सर्किलों को निर्देशित किया गया कि ऐसे स्थलों का तत्काल निरीक्षण कर नालियों को दुरुस्त किया जाए, जिससे जलजमाव की स्थिति उत्पन्न न हो।

नोएडा, 2 मई (आईएएनएस)। नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने शुक्रवार को विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने निरीक्षण में उद्योग मार्ग पर जलभराव की समस्या देखी। इस पर सभी वर्क सर्किलों को निर्देशित किया गया कि ऐसे स्थलों का तत्काल निरीक्षण कर नालियों को दुरुस्त किया जाए, जिससे जलजमाव की स्थिति उत्पन्न न हो।

इसके बाद सेक्टर-62 की सफाई में लापरवाही का भी निरीक्षण किया गया। मुख्य एवं आंतरिक मार्गों पर गंदगी एवं पेड़ की पत्तियों के कारण जलभराव की स्थिति मिलने पर संबंधित संविदाकार ओसन कंस्ट्रक्शन पर 1 लाख का आर्थिक दंड लगाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही सौंदर्यीकरण के निर्देश भी दिए गए।

सेक्टर-62 में कार्ल हूबर स्कूल के सामने बने सर्विस रोड को समतल करने एवं सौंदर्यीकरण कार्य कराने के निर्देश भी जारी किए गए। इसके अलावा सेक्टर-55 एवं 56 के मध्य जलभराव का भी निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान इन दोनों सेक्टरों के बीच सड़क पर जलभराव की स्थिति पाई गई। संबंधित अधिकारियों को त्वरित जलनिकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। इस मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर कूड़े के ढेर और केसी ड्रेन में मिट्टी पाई गई। इसके लिए मैकेनिकल स्वीपिंग एजेंसी नॉर्थ इंडिया डेवलपर्स पर 50,000 का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए।

इसके अलावा मुख्य नाले में फ्लोटिंग मटेरियल और सिल्ट का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें जोनल रोड नंबर-6 के साथ स्थित मुख्य नाले में भारी मात्रा में कचरा एवं सिल्ट मिलने पर तत्काल सफाई कराने के निर्देश जारी किए गए। डीएससी मार्ग पर गंदगी भी पाई गई। यहां भी कई स्थानों पर कूड़े के ढेर और ड्रेन में मिट्टी पाए जाने पर, जिम्मेदार मैकेनिकल स्वीपिंग एजेंसी लियोन सर्विस लिमिटेड पर 50,000 का आर्थिक दंड लगाने के निर्देश दिए गए।

नोएडा प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि सफाई एवं जलनिकासी की व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा नियमित निगरानी एवं दंडात्मक कार्रवाई जारी रहेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 May 2025 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story