खेल: बंग दर्शन और शास्त्री का विजय अभियान जारी

बंग दर्शन और शास्त्री का विजय अभियान जारी
आशीष और सौरभ रावत के दर्शनीय गोलों की मदद से बंग दर्शन एफसी ने उत्तराखंड फुटबाल क्लब को 2-1 से हरा कर डीएसए ए डिवीजन लीग के रोमांचक मैच में पूरे अंक झटक लिए l नेहरू स्टेडियम में खेले गए उतार-चढ़ाव वाले मैच में पराजित टीम का गोल जांगूनहाओ ने किया। मैच के सभी गोल आकर्षक रहे l

नई दिल्ली, 2 मई (आईएएनएस)। आशीष और सौरभ रावत के दर्शनीय गोलों की मदद से बंग दर्शन एफसी ने उत्तराखंड फुटबाल क्लब को 2-1 से हरा कर डीएसए ए डिवीजन लीग के रोमांचक मैच में पूरे अंक झटक लिए l नेहरू स्टेडियम में खेले गए उतार-चढ़ाव वाले मैच में पराजित टीम का गोल जांगूनहाओ ने किया। मैच के सभी गोल आकर्षक रहे l

उधर अम्बेडकर स्टेडियम में खेले गए सीनियर डिवीजन मुकाबले में शास्त्री एफसी ने भारतीय वायुसेना को 4-2 से परास्त किया l विजेता की जीत का आकर्षण एंडी जाखारी के दो गोल रहे l गोपी सिंह और वाशलांग दखार ने एक-एक गोल जमाए l वायुसेना के गोल सैमुअल वनलाल्पेका औऱ अमन खान ने किए l

युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय वायुसेना ने पहले हाफ में दमदार प्रदर्शन किया। लेकिन जैसे जैसे खेल आगे बढ़ा, वायुसैनिकों की अनुभवहीनता भारी पड़ने लगी l खासकर, दूसरे हाफ में शास्त्री एफसी ने रफ्तार पकड़ी और बेहतरीन गोल जमा कर पूरे अंक झटक लिए l आमतौर पर पाला बदलने के बाद वायुसैनिकों के तेवर बदल जाते हैं लेकिन प्रतिद्वंद्वी फारवर्ड एंडी जाखारी, सेमन, गोपी और होकिप को रोक पाने में वायुसैनिक विफल रहे l उनके फारवर्ड भी आसान मौकों का फायदा नहीं उठा पाए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 May 2025 7:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story