बॉलीवुड: वेव्स को लेकर उत्साहित नजर आए जैकी भगनानी, बोले- इससे बड़ा मंच नहीं देखा

मुंबई, 2 मई (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता-अभिनेता जैकी भगनानी मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) में शामिल हुए। जैकी ने बताया कि देश में आयोजित इवेंट को लेकर वह उत्साहित हैं। उन्होंने इससे बड़ा मंच नहीं देखा।
वेव्स में पहुंचे जैकी भगनानी ने बताया, “मैं वेव्स समिट में शामिल होने के लिए आया हूं और इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं। प्रधानमंत्री की यह पहल शानदार है। मैं इसके लिए भारत सरकार को सैल्यूट करता हूं। मैंने इससे बड़ा मंच नहीं देखा।''
उन्होंने आगे कहा, “मुझे इसका हिस्सा बनने पर गर्व है। इससे मनोरंजन इंडस्ट्री को ताकत मिलेगी। इससे क्रिएटर्स को भी आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। आप सभी का सपोर्ट मिलेगा तो बॉलीवुड ग्लोबल लेवल पर पहुंचेगा।"
वेव्स में शामिल हुए रेमो डिसूजा ने वेव्स को एक शानदार पहल बताते हुए कहा कि यह देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। 1 से 5 मई तक आयोजित वेव्स के दूसरे दिन इवेंट में पहुंचे रेमो ने बताया कि वह उत्साहित हैं और यह देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने कहा, “वेव्स एक शानदार पहल है। देश और कलाकारों के लिए यह बहुत मायने रखता है। हमारी शॉर्ट फिल्म ‘जहान’ का प्रीमियर भी इस इवेंट में होगा। फिल्म निर्माताओं, कलाकारों के साथ ही दर्शकों के लिए भी यह बड़ी उपलब्धि है।”
इवेंट में अभिनेता अपारशक्ति खुराना भी पहुंचे। उन्होंने कहा, “वेव्स में शामिल होकर मुझे काफी अच्छा लग रहा है। मैं देशवासियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुबारकबाद देने के साथ ही धन्यवाद भी देता हूं। कलाकार और दर्शक दोनों के लिए वेव्स शानदार है। इस मंच से सभी को मजबूती मिलेगी। कलाकार और सरकार को साथ मिलकर काम करना चाहिए, जिससे सभी को फायदा मिलता है।”
यहां पहुंचे नागार्जुन का मानना है कि ‘एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को ऐसे समिट की बहुत जरूरत है। वहीं, अभिनेता अनुपम खेर ने वेव्स को ‘शानदार’ और ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि इस इस ऐतिहासिक समिट का आयोजन मुंबई में चल रहा है, जिसमें 100 से भी ज्यादा देश शामिल हो रहे हैं। आज तरक्की कर, आगे बढ़ने का समय है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 May 2025 8:16 PM IST