राजनीति: पाकिस्तान पर कार्रवाई के लिए केंद्र के पास राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी प्रकाश अंबेडकर

मुंबई, 2 मई (आईएएनएस)। वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ पाकिस्तान पर कार्रवाई की मांग के लिए शुक्रवार को एक आयोजन किया। उन्होंने केंद्र सरकार में राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी की बात कही।
प्रकाश अंबेडकर ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "हम कोई प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। यह कार्यक्रम सरकार को दिखाने के लिए है कि वह कार्रवाई करे। भारत के लोग आपके साथ हैं। सरकार में कोई निर्णय लेने की जो राजनीतिक इच्छाशक्ति होनी चाहिए, वह हमें दिखाई नहीं दे रही है। सरकार की उस इच्छाशक्ति को मजबूत बनाने के लिए आज का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।"
उन्होंने कहा कि सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है। जहां तक पाकिस्तानी नागरिकों के बाहर जाने की बात है, लोगों का वीजा खत्म होगा तो उन्हें वैसे भी जाना होगा। झेलम का पानी बह रहा है, वह बहता रहेगा। सरकार को जो ठोस कदम उठाना चाहिए, वह नहीं उठाया है। सरकार को ठोस कदम उठाकर पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए। आज के कार्यक्रम से हम जनता की भावना को सरकार तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।"
रूस-यूक्रेन युद्ध का उदाहरण देते हुए प्रकाश अंबेडकर ने कहा, "पुतिन क्या कर रहे हैं, उन्हें यूक्रेन से क्या खतरा है? दरअसल, पुतिन का कहना है कि अगर यूक्रेन नाटो में चला गया तो उनका दुश्मन दरवाजे पर खड़ा होगा। ऐसी स्थिति न हो, इसलिए यूक्रेन के सारे इन्फ्रास्ट्रक्चर- बिजली, पानी, फैक्ट्रियां और अस्पतालों को नष्ट कर रहे हैं, ताकि 20-25 साल तक यूक्रेन उन्हें चैलेंज न कर सके। हमें भी इसी तरह पाकिस्तान को देखना चाहिए। हम भी ऐसी स्थिति में उसे डालें कि आगे 10-20 साल तक वह हमें आंख न दिखाए।"
उन्होंने कहा, "सरकार के पास लोगों में मौजूद आक्रोश का मैसेज गया होगा, लेकिन उसके पास इच्छाशक्ति की थोड़ी सी कमी दिखाई दे रही है। इसलिए जनता भी सरकार से पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कह रही है, जिसके लिए यह कार्यक्रम है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 May 2025 11:40 PM IST