राजनीति: ‘ट्रेलर’ से इतनी घबराहट, अभी तो भारत की ओर से पूरी फिल्म दिखानी बाकी है राजीव रंजन

पटना, 3 मई (आईएएनएस)। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से सिंधु जल संधि निलंबित करने के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत को गीदड़भभकी दी। भारत पर आक्रमण करने वाले उनके बयान पर जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि पाकिस्तान की हैसियत नहीं है और वह आक्रमण की बात कर रहा है। भारत ने सिंधु जल संधि निलंबित कर सिर्फ ट्रेलर दिखाया है तो पाकिस्तान में इतनी घबराहट है, अभी तो पाकिस्तान को पूरी फिल्म दिखानी बाकी है।
शनिवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति के बारे में पूरी दुनिया को मालूम है। पाकिस्तान में अर्थव्यवस्था की कमर टूट चुकी है। महंगाई चरम पर है। पाकिस्तानी के रक्षा मंत्री बयान देकर मान रहे हैं कि पाकिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए होता रहा है। पाकिस्तान के लिए आगे मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।
असदुद्दीन ओवैसी के सीमांचल क्षेत्र के दौरे पर जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि बिहार में राजनीतिक दलों और गठबंधनों में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए शीर्ष 10 में से 9 स्थानों पर हावी है। यह देखना दिलचस्प होगा कि 10वां स्थान कौन लेता है। तेजस्वी यादव और नए खिलाड़ियों सहित सभी को कोशिश करने दें, लेकिन यह प्रतिस्पर्धा एकतरफा है। 225 सीटों के साथ, हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में अगली सरकार बनाने जा रहे हैं।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगने वाले बयान पर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि चन्नी अपने विवादित बयानों के लिए काफी चर्चा में रहे हैं और अब उन्होंने अपने ताजा बयान से भी पलटी मार ली है। दरअसल, राजनीति में पलटीबाजी रवैया उनके चरित्र का हिस्सा बन गया है। भारत ने जो साहसिक फैसले लिए हैं, उन्हें पूरी दुनिया देख रही है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पांच महत्वपूर्ण फैसले लिए थे। अगर अब भी कोई यह मानता है कि ये बड़े फैसले नहीं हैं, तो मैं कहूंगा कि यह बौद्धिक दिवालियापन से कम नहीं है। पाकिस्तान में बौखलाहट है। भारत पाकिस्तान को उसकी हैसियत बताने जा रहे हैं और वह समय भी तेजी से आ रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 May 2025 5:02 PM IST