राजनीति: पाकिस्तान की गीदड़ भभकी से भारत डरने वाला नहीं जीतन राम मांझी

समस्तीपुर, 3 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के भारत के पानी रोकने के लिए ढांचा बनाने पर इसे ध्वस्त किए जाने के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान की गीदड़ भभकी से भारत डरने वाला नहीं है।
जीतन राम मांझी ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि सिंधु जल संधि पारस्परिक सहयोग पर आधारित है, लेकिन आज आतंकवाद के नाम पर पाकिस्तान गलत कर रहा है। भारत आखिर कितना बर्दाश्त करे?
उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटना की सभी देशों ने निंदा की है। भारत कुछ भी कर सकता है। पाकिस्तान कुछ भी कर ले, भारत डरने वाला नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं को छूट दे दी है। पाकिस्तान को जो भी करना है करे, उसे करारा जवाब मिल जाएगा।
केंद्र सरकार द्वारा जाति जनगणना की घोषणा के बाद विपक्ष के क्रेडिट लेने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2014 के पहले भी देश में सरकार थी, लेकिन वे क्यों नहीं करा पाए। राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी केंद्र में मंत्री थे, लेकिन किसी ने जाति जनगणना कराने का साहस नहीं दिखाया। यह साहस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखाया। विपक्ष केवल राजनीति करता है। काम का श्रेय लेने का झूठा प्रयास करता है। उन्होंने कहा कि इससे सभी जातियों की स्थिति बेहतर होगी। सामाजिक न्याय के दृष्टिकोण से यह ऐतिहासिक निर्णय है। जिनकी जनसंख्या कम है, वे ज्यादा लाभ ले रहे हैं।
इधर, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजे जाने पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी जाति जनगणना के विरोधी नहीं रहे हैं। जब बिहार का प्रतिनिधिमंडल उनसे जाति जनगणना को लेकर मिलने गया था, तब भी उन्होंने कहा था कि अगर राज्य सरकार ऐसा कराना चाहती है, तो करा लें। इसके बाद बिहार में जाति जनगणना कराई गई थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 May 2025 9:21 PM IST