क्रिकेट: कोहली की 'कंसिस्टेंसी' से आरसीबी को फिर मिली जीत, सीएसके के खिलाफ है विराट का खास रिकॉर्ड

नई दिल्ली, 4 मई (आईएएनएस)। विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में अपने 500 रन पूरे करने के साथ ही इस लीग में अपनी हैट्रिक भी लगा दी है। यह लगातार तीसरी बार है जब कोहली ने एक सीजन में 500 प्लस रन बनाए। विराट सीजन 2025 में अब तक 143.46 की स्ट्राइक रेट के साथ 505 रन बना चुके हैं।
विराट कोहली ने पिछले सीजन में 154.69 की स्ट्राइक रेट के साथ 741 रन बनाए थे। सीजन 2023 में भी उन्होंने 140 की स्ट्राइक रेट के साथ 639 रन बनाए थे। इससे पहले कोहली ने सीजन 2018 में 530 रन बनाए थे। पिछले लगातार तीन सीजन कोहली की बल्लेबाजी उनकी निरंतरता के साथ परिपक्वता को भी दर्शाती है। कोहली ने आठ मौकों पर ऐसा किया है जब उन्होंने आईपीएल के एक सीजन में 500 प्लस रन बनाए हैं। डेविड वार्नर ने ऐसा सात बार किया है। केएल राहुल छह बार ऐसा कर चुके हैं। शिखर धवन पांच बार ऐसा कर चुके हैं।
जब-जब कोहली की फॉर्म में एक गिरावट आई, वह तब-तब इससे उभरकर बल्लेबाजी के एक नए दौर में पहुंचे। इससे उम्र के इस पड़ाव में भी उनकी बैटिंग पहले की तरह विश्वसनीय और दर्शनीय है। आईपीएल 2025 में तो उनकी बैटिंग और भी खास रही है क्योंकि उनके रनों के योगदान के दम पर आरसीबी ने मैच जीते हैं।
इस बात को इस आंकड़े से समझा जा सकता है कि कोहली का बल्ला जिन मैचों में नहीं चला, उनमें आरसीबी को हार मिली। कोहली ने इन मैचों में 7, 22 और 1 रन बनाए हैं। जबकि आरसीबी की आठ जीत में कोहली ने सिर्फ एक बार अर्धशतक नहीं लगाया है। हालांकि उन्होंने उस पारी में भी 31 रन बनाए थे। कोहली ने बाकी सात पारियों में अर्धशतक लगाए हैं। कुल मिलाकर कोहली ने जब भी इस सीजन में 25 से ऊपर का स्कोर बनाया, तब आरसीबी की जीत हासिल हुई।
विराट कोहली ने दो मौकों पर आरसीबी के लिए लगातार चार बार अर्धशतकीय पारी खेली है। उन्होंने सीजन 2025 के अलावा सीजन 2016 में भी ऐसा किया था। विराट कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हालिया मुकाबले में 33 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली। कोहली सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने आईपीएल में सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा 10 अर्धशतक भी लगाए हैं। सीएसके के खिलाफ अब तक शिखर धवन, डेविड वार्नर और रोहित शर्मा ने 9-9 अर्धशतक लगाए थे। कोहली ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 May 2025 10:21 AM IST