अपराध: अमन विहार में 24 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, भाई बोला 'उसके साथ हुई थी मारपीट'

अमन विहार में 24 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, भाई बोला उसके साथ हुई थी मारपीट
दिल्ली के अमन विहार थाना इलाके में रविवार को 24 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक की पहचान लोकेश के तौर पर हुई है जो टैक्सी ड्राइवर था।

नई दिल्ली, 4 मई (आईएएनएस)। दिल्ली के अमन विहार थाना इलाके में रविवार को 24 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक की पहचान लोकेश के तौर पर हुई है जो टैक्सी ड्राइवर था।

पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, मृतक के परिजनों के अनुसार, लोकेश की हत्या की गई है। लोकेश के परिजनों के अनुसार, वह अपनी बहन से मिलने के लिए उसके घर पर आया था। बहन किसी काम से बाहर गई थी। इसी दौरान, करीब दोपहर 12:30 बजे पुलिस की ओर से सूचना दी गई कि लोकेश अस्पताल में भर्ती है।

मृतक के पिता ने बताया कि मेरी बेटी किराए के मकान पर रहती है। मेरा बेटा अपनी बहन से मिलने गया था। बेटी को अस्पताल जाना पड़ा। मेरा छोटा बेटा घर पर अकेला था। इस दौरान पुलिस से सूचना मिली कि आप अस्पताल आ जाओ, लोकेश अस्पताल में भर्ती है। पुलिस की सूचना मिलने पर मेरा बड़ा बेटा अस्पताल पहुंचता है। मेरे बेटे ने अपने भाई को बताया कि उसके साथ मारपीट की गई। चूंकि उसकी हालत बहुत खराब थी, तो डॉक्टरों ने मेरे बेटे को बाहर कर दिया।

डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा था। लेकिन, घंटे भर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक के भाई ने बताया कि पुलिस की ओर से करीब 12:30 बजे फोन आया। पुलिस ने बताया कि लोकेश को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब मैं अस्पताल पहुंचा, तो उसने किसी अरविंद का नाम बताया है जिसने उसके साथ मारपीट की। दूसरी ओर कहा जा रहा है कि लोकेश ने घर की तीसरी मंजिल से कूदकर जान दी है। लेकिन अगल-बगल के किराएदारों ने लोकेश के साथ मारपीट की, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई।

रोहिणी जिले के डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर ये आत्महत्या है, हत्या है या फिर कोई हादसा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 May 2025 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story