- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- करोड़ों के ट्रक रजिस्ट्रेशन घोटाला...
Nagpur News: करोड़ों के ट्रक रजिस्ट्रेशन घोटाला मामले में एसआईटी ने दस्तावेज मांगे, रिकार्ड देने को तैयार नहीं

- आरटीओ कार्यालय और फाइनेंस कंपनियों की आनाकानी
- नागपुर ग्रामीण आरटीओ से दर्जनों ट्रकों का रिकॉर्ड मांगा
Nagpur News. फाइनेंस पर लिए गए कई ट्रक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराकर उसी ट्रक को नया नंबर डालकर चलाने की खबरें सामने आई हैं। नागपुर में ट्रकों के रजिस्ट्रेशन से जुड़ा एक बड़ा घोटाले सामने आने पर कई लोगों की नींद उड़ गई है। इस मामले में 18 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मामले की जांच अब एसआईटी कर रही है। एसआईटी की जांच में कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। सूत्र बताते हैं कि, कैसे फाइनेंस पर लिए गए ट्रकों को पहले चोरी कराया जाता था, फिर उन ट्रकों पर नए चेसिस नंबर और फर्जी दस्तावेज बनाकर देश के दूसरे शहरों में रजिस्ट्रेशन कराकर उन्हें नागपुर में चलाया जाता था।
सूत्रों के अनुसार एसआईटी ने नागपुर ग्रामीण आरटीओ से दर्जनों ट्रकों का रिकॉर्ड मांगा है। कई पत्र लिखे जाने के बाद जांच टीम को कुछ जानकारी मिली है, लेकिन कुछ जानकारी अभी तक देने में संबंधित विभाग आनाकानी कर रहा है। इसमें कई बड़े अधिकारी और माफिया फंसे हैं, इसलिए रिकॉर्ड छिपाने की भी चर्चा है। चर्चा यह भी है कि, जांच में नाम आने के डर से कई व्यापारी सतर्क हो गए हैं। इस घोटाले का मुख्य सरगना पिछले कुछ दिनों से फरार बताया जा रहा है। उसने एसआईटी से बचाने के नाम पर कुछ व्यापारियों से अच्छी खासी रकम लेने की चर्चा है। यह लेन-देन और घोटाले की जानकारी प्रदेश के शीर्ष अधिकारियों तक पहुंची थी। इसके बाद एसआईटी गठित की गई, जो लगातार जांच कर रही है।
बड़े खुलासे की संभावना : एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि, इस मामले में उक्त विभाग को भेजे गए पत्र में से कुछ जानकारी मिल चुकी है, लेकिन कुछ जानकारी अभी भी मिलनी बाकी है। आने वाले समय में एसआईटी जांच में और बड़े खुलासे होने वाले हैं। इनमें कई सफेदपोश भी बेनकाब होेने की उम्मीद की जा रही है। वे नाम सामने आने के डर से इस प्रयास में लगे हैं कि, जांच एसआईटी बंद करा दें। इस प्रकरण में आरटीओ के कई अधिकारियों पर जांच की आंच आ सकती है।
कैसे अपनाते थे तरीका : उक्त सभी मिलीभगत कर फाइनेंस पर लिए गए ट्रकों को सस्ती कीमत में खरीदते थे, फिर चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई जाती थी। ट्रक का चेसिस नंबर बदलकर दूसरे राज्यों में रजिस्ट्रेशन कराया जाता था। इन फर्जी रजिस्ट्रेशन के आधार पर नागपुर आरटीओ में नए सिरे से रजिस्ट्रेशन करवाया जाता था। रजिस्ट्रेशन मिलने के बाद ट्रकों को धड़ल्ले से नागपुर सहित अन्य जगहों पर चलाया जाता था।
कर्ज लौटाने की जरूरत नहीं पड़ती थी : सूत्रों के अनुसार ट्रक फाइनेंसर काे कर्ज लौटाने की जरूरत नहीं पड़ती थी। इंश्योरेंस क्लेम से फाइनेंस कंपनियों को पैसा मिल जाता था। इसमें शामिल आरोपी कम कीमत में ट्रक बेचकर अच्छी खासी कमाई करते थे। एसआईटी की जांच में अब तक 4000 से ज्यादा ट्रकों का फर्जी रजिस्ट्रेशन सामने आने की चर्चा है। यह बड़ा घाेटाला है। क्राइम ब्रांच की एसआईटी जांच में आरटीओ से मिलीभगत के सबूत मिलने की चर्चा है।
इनकी हो चुकी है गिरफ्तारी : सूत्रों के अनुसार इस प्रकरण की जांच में जुटी एसआईटी 29 आरोपियों में से 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इन आरोपियों से 26 ट्रक सहित करीब 5.30 करोड़ का माल जब्त किया गया है। जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें मो. सोहेल मो. शबीर (28), संजय नगर, बंगाली कालोनी, कामठी, मोहसीन उर्फ राजा अजीम खान (34), खड़गांव रोड, लावा, वाड़ी, जोहेब शेख इब्राहिम शेख, स्मृति नगर, मॉर्डन स्कूल के पास, कोराडी, इरफान अयूब खान (42), सी.ए रोड, गीतांजलि चौक, तहसील नागपुर, रिजवान अयूब खान (32), वृंदावन नगर, हसनबाग, नंदनवन, कृष्णकुमार चंद्रिकाप्रसाद बघेल (49), ग्राम बड़वानी, सिवनी, म.प्र., महेश सिंह सुरजीत सिंह राजपूत, दीपक नगर, कपिल नगर, फारुख शेख रहमान शेख (25), एकता कालोनी, यादव नगर, प्रकाशसिंह अमरचंद राजपूत (46), बाबादीपसिंह नगर, विशाल महेश राजपूत (26), बाबादीपसिंह नगर, नागपुर, उमेश कुमस्या निजानप (42), रेलवे नगर वार्ड, पुराना बस स्टैंड, बल्लारशाह, चंद्रपुर, शेख मुजीम उर्फ भायजी शेख जिदांवली, गोरक्षण नगर, बल्लारशाह, चंद्रपुर, नरेंद्र वीरभान राजपूत (32), बाबादीपसिंह नगर, शिवमूरत देववंट कुरील (32), खापरखेड़ा, जिला नागपुर, उमेश बनारसी प्रसाद (48), काली मंदिर के पास, कन्हान, हरविंदरसिंह बच्चनसिंह रंधावा, बाबादीपसिंंह, कपिल नगर, कुमार कृष्णराव समालेरे (61), राधाकृष्ण अपार्टमेंट, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, जयप्रकाश नगर, सोमलवाड़ा, वर्धा रोड, सोनेगांव, प्रशांत शहाने (40), वीणा नगर, वर्धा रोड, सोनेगांव, गुरुदेवसिंह यानसिंह (32), बल्लारशाह, चंद्रपुर निवासी का समावेश है।
Created On :   4 May 2025 8:58 PM IST