Nagpur News: गड्ढों को पाटने 8 दिनों का अल्टिमेटम, मनपा मुख्यालय में जीपीएस लोकेशन के साथ प्रदर्शनी

गड्ढों को पाटने 8 दिनों का अल्टिमेटम, मनपा मुख्यालय में जीपीएस लोकेशन के साथ प्रदर्शनी
  • शहर और जिला कांग्रेस समिति का अनूठा आंदोलन
  • मनपा मुख्यालय में जीपीएस लोकेशन के साथ प्रदर्शनी

Nagpur News. पिछले कुछ सालों में मनपा प्रशासन से शहर में गड्ढों को बुझाने का दावा हो रहा है, लेकिन बड़ी निधि और संसाधनों के खर्च के बाद भी शहर में सड़कों पर गड्‌डों की संख्या बढ़ने से दुर्घटनाओं के साथ ही नागरिकों को परेशानी हो रही है। मनपा प्रशासन के लापरवाह अधिकारियों की कार्यप्रणाली को लेकर सोमवार को कांग्रेस ने मनपा मुख्यालय परिसर में अनूठा विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव केतन विकास ठाकरे के नेतृत्व में शहर और जिला कांग्रेस कमेटी से मनपा मुख्यालय के सामने "गड्ढों की भव्य प्रदर्शनी" लगाई गई। इस प्रदर्शनी में शहर की सड़कों के गड्‌ढों को तस्वीर और जीपीएस लोकेशन के साथ बड़े-बड़े फ्लेक्स पर लगाया गया। मनपा आयुक्त को सौपे निवेदन में 8 दिनों के भीतर गड्‌ढों को नहीं बुझाने पर मनपा के जिम्मेदार अभियंता और अधिकारियों के फोटों को गड्‌ढाें के सामने लगाने की चेतावनी दी गई है।

इस प्रदर्शनी में शहर की सड़कों, गलियों के गड्ढों के बड़े-बड़े फ्लेक्स को रखकर नारे भी दिए गए। इन नारों में मनपा के अधिकारियों और अभियंताओं की लापरवाही को लेकर कटाक्ष भी किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जीपीएस लोकेशन के साथ गड्ढों के प्रमाण प्रस्तुत करने से मनपा प्रशासन के अधिकारियों को खासा शर्मसार होने की स्थिति बन गई। पहली मर्तबा शहर के गड्‌ढों के प्रमाण प्रस्तुत कर विरोध प्रदर्शन किया गया है।

आंदोलनकारियों ने केतन ठाकरे के नेतृत्व में पुलिस की सुरक्षा को तोड़कर मनपा मुख्यालय के भीतर प्रवेश करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस के तगड़े बंदोबस्त से प्रदर्शनकारियों को बैरिकेड्स के पीछे रोकने की कोशिश की, प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स पर चढ़कर जोरदार नारेबाजी की। मनपा आयुक्त डॉ अभिजीत चौधरी को दिए निवेदन में शिष्टमंडल ने बताया कि शहर में गड्‌ढों से नागरिकों को परेशानी हो रही है। त्योहारों के दौरान बरसात का जलजमाव होने से आस्था और भक्ति पर भी परेशानी होने की संभावना है। शहर भर के गड्ढों की जीपीएस लोकेशन सहित जानकारी सौंपी गई है। ऐसे में आठ दिनों के भीतर गड्ढों की मरम्मत अधिकारियों से होनी चाहिए, अन्यथा जिम्मेदार अधिकारियों के फोटो को गड्‌ढों में लगाकर तीव्र आंदोलन किया जाएगा।

आंदोलन में पूर्व नगरसेवक स्नेहा निकोसे, भावना लोनारे, सरस्वती सलामे, प्रमोद ठाकुर, देवेंद्र रोटेले, शैलेश पांडे, अभिजीत झा, रोहित यादव, वसीम खान, नितिन माहुरे, राजेश गोपाले, बंडू ठाकरे, श्याम सोनेकर, करुणा घरडे समेत कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Created On :   25 Aug 2025 8:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story