- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ठेकेदार 26 को मांगेंगे भीख, 90 हजार...
Nagpur News: ठेकेदार 26 को मांगेंगे भीख, 90 हजार करोड़ के बिल अटके - सुन नहीं रही है सरकार

- एकत्र राशि सीएम राहत कोष में जमा करेंगे
- शीत सत्र में निर्माण कार्य नहीं करने का निर्णय
- सुन नहीं रही है सरकार
Nagpur News. ठेकेदारों के संगठन विदर्भ कांट्रेक्टर एसोसिशन ने बिल नहीं मिलने के विरोध में 26 अगस्त को संविधान चौक पर भीख मांगकर सरकार का निषेध करने का निर्णय लिया है। एसोसिएशन ने स्पष्ट किया सरकार के लिए भीख मांगा जाएगा आैर जो निधि जमा होगी, उसे मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया जाएगा।
सुन नहीं रही है सरकार
एसोसिएशन के पदाधिकारी सुबोध सरोदे व नितीन डहाके ने रवि भवन में पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि नागपुर समेत राज्य भर के ठेकेदारों के 90 हजार करोड़ के बिल सरकार पर बकाया है। सरकार हर बार आश्वासन देती है। 4-5 फीसदी निधि वितरित करती है। इससे ठेकेदारों पर कर्ज व ब्याज बढ़ता ही जा रहा है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजित पवार को निवेदन दिए, गुहार लगाई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
भुगतान नहीं, तो काम नहीं
26 अगस्त को संविधान चौक पर सुबह से शाम तक सरकार के लिए भीख मांगा जाएगा। आंदोलन में नागपुर समेत विदर्भ से ठेकेदार भाग लेंगे। लोक कर्म विभाग पर 46 हजार करोड़, जलजीवन मिशन पर 18 हजार करोड़, जलंसाधरण विभाग पर 19700 करोड़, नगर विभाग पर 1700 करोड़ समेत कुल 90 हजार करोड़ सरकार पर बकाया है। जब तक बकाया बिल का भुगतान नहीं होता तब तक काम का बहिष्कार करने व शीत सत्र के दुरुस्ती और निर्माण संबंधी काम नहीं करने का निर्णय लिया है।
ये थे उपस्थित
पत्र परिषद में एसोसिएशन के संजय मैंद, किशोर मिटकरी, प्रवीण उंबरकर, गजानन लकडे, अरविंद वाढाेणकर, अजय घवघवे, निलेेश गावंडे, सुदीप रोडे, अश्विन पवार,दीपेश कोलुरवार, पराग मुंजे, नितीन सालवे, अभिषेक गुप्ता, कौशिक देशमुख, क्रिष्णा हिंदुस्तानी आदि उपस्थित थे।
Created On :   25 Aug 2025 6:55 PM IST