- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर के बाजारों में खरीदारी की...
Nagpur News: नागपुर के बाजारों में खरीदारी की धूम ,चारों तरफ दिख रही दिवाली की रौनक

Nagpur News दीपावली का त्योहार करीब है। इतवारी, मानकापुर, वर्धा रोड, लक्ष्मीनगर और गांधीनगर के पटाखा बाजारों में इस साल रंग-बिरंगे और नए डिजाइन के पटाखे ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं। हालांकि इस वर्ष बारिश के कारण जहां बारूद सूखने में समय लगा, वहीं जीएसटी की मार भी पटाखों को सहनी पड़ी। इस कारण पटाखों के दामों में 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं।
नए और आकर्षक पटाखे : इस साल बाजार में जो नए फायर क्रैकर्स आए हैं, उनमें चक्कर पटाखा जो 3 बार उल्टा सीधा घूमता है, बड़े अनार, पोम पोम, 8 पायली क्रैकर्स, 3 पायली क्रैकर्स, सायरन अनार, कलर चेंजिंग बटरफ्लाई, ड्रोन, भोवरा, लहसुन पटाखा, रेड ड्रैगन, हेलीकॉप्टर यह खूब धूम मचा रहे हैं। बच्चों के लिए विशेष आकर्षण हैं ‘सिंगिंग बर्ड्स’और ‘सायरन’, जो संगीत और रंगीन रोशनी के साथ उत्सव का मज़ा दोगुना कर रहे हैं। पोम पोम क्रैकर्स पानी में पानी के बड़े उछाल के साथ फूटते हैं, जो इस वर्ष काफी आकर्षित कर रहे हैं।
अलीगढ़ की बंदूकें : इस वर्ष भी अलीगढ़ की बंदूकें, दो तीली और एक तीली वाली बंदूक, माचिस बंदूक, मोल्डिंग और ट्रिगर बंदूक, तिलक बंदूक और रिंग कैप बंदूक बच्चों और युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं। इसके साथ पेपर सॉर्ट, बॉम्ब पेपर्स और 120 से 200 सेंटीमीटर तक की लंबी फुलझड़ी भी बाजार में खूब बिक रही हैं।
जीएसटी, बारिश से बढ़ीं कीमतें : पटाखा व्यापारियों का कहना है कि इस वर्ष पटाखों की कीमतों में औसतन 10 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है। पटाखा विक्रेताओं के अनुसार लगातार बारिश के कारण बारूद सुखाने में कठिनाई हुई, जिससे फैक्ट्रियों का उत्पादन घट गया। इसके साथ जीएसटी में बढ़ोतरी ने लागत और खुदरा कीमतों दोनों पर असर डाला है।
यह भी पढ़े -इन खंडपीठ के लिए 2 हजार 228 पदों का सृजन, मुंबई सहित नागपुर और औरंगाबाद अदालत के लिए उपलब्ध हो सकेंगे कर्मी
Created On :   15 Oct 2025 12:37 PM IST