Nagpur News: पहले 5 हजार रुपए डालो, फिर बताता हूं बाइक कहां खड़ी है

पहले 5 हजार रुपए डालो, फिर बताता हूं बाइक कहां खड़ी है
वाहन चोरी प्रकरण में पुलिस की लापरवाही

Nagpur News वाठोडा इलाके से एक मिस्त्री की बाइक चोरी हो गई। मिस्त्री ने इसकी शिकायत पुलिस से की लेकिन पुलिस बाइक का पता नहीं लगा सकी। इसके बाद पीड़ित ने बाइक की फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दी। इसी बीच प्रताप नगर क्षेत्र के एक युवक ने पीड़ित को मोबाइल पर मैसेज भेजा कि, ऑनलाइन 5 हजार रुपए भेजो, तो मैं गाड़ी का पता बताता हूं।

युवक ने जो पता दिया, उस पते पर जब शिकायतकर्ता प्रताप नगर थाने के दो पुलिस वालों के साथ पहुंचा, तो उसने कहा कि तुम पुलिस लेकर आए हो, अब तो पता तभी बताऊंगा, जब 5 हजार रुपए ऑनलाइन भेजोगे।

पुलिस कहती है- पैसे मत भेजो, वो फ्रॉड है : वाठोडा के थानेदार हरीश बोराडे को जब इस बारे में जानकारी दी गई, तो वह कहने लगे कि, यह फ्रॉड है, पैसे मत भेजो। पीड़ित का कहना है कि, यदि वह फ्रॉड है, तो उसके पास चोरी हुई बाइक का इंजिन और चेचिस नंबर का फोटो कहां से आया। बहरहाल इस प्रकरण के जांच अधिकारी छुट्टी पर हैं। पुलिस समझदारी से काम लेती है, तो पीड़ित की उसकी बाइक मिल सकती थी। दरअसल, वाठोडा थानांतर्गत वैष्णोदेवी नगर नगर निवासी दुर्गेश यादव की पल्सर बाइक (एम.एच.-49-ए. एन.-7151) गत 7-8 अक्टूबर के बीच चोरी हुई थी। दुर्गेश ने चोरी की शिकायत वाठोडा थाने में की है।


Created On :   15 Oct 2025 11:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story