- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती में 6 वर्षीय बच्ची के साथ...
Amravati News: अमरावती में 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुराचार से भड़का आक्रोश

Amravati News चांदूर से सटे जमापुर शिरजगांव बंड में पहली कक्षा में पढ़ने वाली 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुराचार की शर्मनाक घटना का बुधवार को खुलासा होने के बाद जनाक्रोश भड़क उठा। इस बीच, शहर में एक जगह पथराव हुआ। साथ ही जबरन दुकानें बंद करने का प्रयास कर रहे कुछ युवकों को पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए वहां से खदेड़ा। चांदूर बाजार पुलिस स्टेशन पर उमड़ी भीड़ ने बच्ची के साथ हुई घटना को लेकर आक्रोश जताया। पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी रियाजउद्दीन उर्फ राजू जहीरूद्दीन मुल्ला (55 वर्ष) को दबोच लिया।
यह भी पढ़े -अमरावती में मुख्यमंत्री नायडू की गौतम अदाणी और करण अदाणी से मुलाकात, इंफ्रा प्रोजेक्ट्स पर चर्चा
जानकारी के अनुसार जमापुर में मंगलवार, 2 दिसंबर सुबह 11 बजे शाला छूटने के बाद शाला सुनसान पड़ी थी। इस दौरान बच्ची को अकेला देख आरोपी ने बिस्कुट और पैसों का लालच देकर उसी परिसर में स्थित जिला परिषद उर्दू प्राथमिक शाला में ले गया और दुराचार किया। परिसर के कुछ बच्चों ने इसकी सूचना बच्ची के परिजनों को दी। पूछताछ पर बच्ची ने घटना बताई।
बह शाला खुलने के बाद परिजनों ने शाला में मौजूद सीसीटीवी कैमरे देखे तो मामला सामने आया। सूचना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। मामला उजागर होते ही चांदूर बाजार पुलिस स्टेशन में भीड़ जमने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। थानेदार अशोक जाधव, दुयम थानेदार उल्हास राठोड़ व टीम मामले की बारीकी से जांच कर रहे हैं। शांति का वातावरण कायम है। पुलिस ने आह्वान किया है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।
Created On :   4 Dec 2025 1:21 PM IST














