Amravati News: आरोपी सोहेल पर एटीएस का शिकंजा

आरोपी सोहेल पर एटीएस का शिकंजा
अमरावती में दिल्ली जैसे बम धमाके की धमकी का मामला

Amravati News अमरावती में दिल्ली जैसा बम धमाका करने की धमकी देने वाले आरोपी शेख सोहेल उर्फ हरीश धावड़े से मुंबई एटीएस की अकोला टीम और स्टेट आईबी अधिकारियों ने शनिवार देर रात कई घंटों तक कड़ी पूछताछ की।

आरोपी का मोबाइल फोन जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। सोहेल ने 28 नवंबर की रात पुलिस आयुक्त कार्यालय के कंट्रोल रूम में फोन कर वरिष्ठ अधिकारियों को गाली-गलौज करते हुए अमरावती शहर में धमाके की चेतावनी दी थी। तकनीकी विश्लेषण के आधार पर उसका लोकेशन इंदौर में ट्रेस कर उसे गिरफ्तार किया गया।

जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी है कि सोहेल ने मुस्लिम धर्म किसी दबाव में स्वीकार किया या नहीं और क्या उसका किसी संदिग्ध संगठन या असामाजिक तत्व से संबंध है। मोबाइल, कॉल रिकॉर्ड, चैट और सोशल मीडिया गतिविधियों की बारीकी से जांच की जा रही है। इसके अलावा यह भी पता लगाया जा रहा है कि धमकी संगठित योजना के तहत दी गई थी या व्यक्तिगत कारणों से। पुलिस आयुक्तालय ने पूरे मामले की जानकारी केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए को भी भेज दी है। जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   3 Dec 2025 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story