- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती के लिए मनपा ने मंगवाए...
Amravati News: अमरावती के लिए मनपा ने मंगवाए कोणार्क के 5 कॉम्पॅक्टर

Amravati News अमरावती मनपा के सफाई ठेके को लेकर हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में याचिका न्याय प्रविष्ट रहते हुए भी एकल स्वच्छता के ठेके की निविदा में एल-1 निकली मुंबई की कोणार्क कंपनी ने 5 कॉम्पॅक्टर गुरुवार को शहर में लाए। यह सभी 5 कॉम्पॅक्टर प्रशांत नगर के पास स्थित मनपा की कार्यशाला में रखे गए हैं। जहां एक ओर सफाई ठेके का मुद्दा न्यायप्रविष्ट है, वहीं दूसरी ओर जिस कोणार्क कंपनी की निविदा सबसे कम दर की साबित हुई, उसने अपना साहित्य शहर में लाना शु़रू कर दिया।
उल्लेखनीय नागपुर हाईकोर्ट ने न्यायालय के आदेशों के अधीन रहकर मनपा को स्वच्छता के ठेके की निविदा निकालने के आदेश दिए थे। न्यायालय के आदेश पर मनपा ने तत्काल जोनवार ठेका रद्द कर एकल ठेके के लिए निविदा निकाली। यह निविदा खोली गई तब मुंबई की कोणार्क कंपनी की निविदा सबसे कम दर की निकाली गई थी। कोणार्क ने कचरा उठाने 5400 रुपए प्रति टन का रेट कोट किया था। वहीं बंगलौर की पी. रेड्डी ने 7627 व नागपुर स्थित अर्बन एनवायरो कंपनी ने 7353 का दर निविदा में डाला था।
इस निविदा के खिलाफ बंगलौर की पी. रेड्डी ने नागपुर हाईकोर्ट में चुनौती दी। इस कंपनी का कहना रहा कि निविदा प्रक्रिया मंे स्पष्टता नहीं है। जिस पर हाईकोर्ट ने मनपा को 8 दिन में अपना जवाब पेश करने के लिए भी कहा। हाईकोर्ट में इस मामले पर सुनवाई शुरू रहते समय दूसरी ओर मुंबई की कोणार्क कंपनी ने 5 कॉम्पॅक्टर शहर में लाए हैं।
Created On :   28 Nov 2025 3:18 PM IST















