- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सांसद के निजी सहायक पर लगा ठगी का...
Beed News: सांसद के निजी सहायक पर लगा ठगी का आरोप, राजनीतिक गलियारों में हलचल

- 13.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज
- सांसद के निजी सहायक पर लगा ठगी का आरोप
Beed News. ज़िले के चकलांबा पुलिस स्टेशन में सांसद बजरंग सोनवणे के निजी सहायक धनंजय धसे और उनके बेटे देवाशीष के खिलाफ 13.5 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज किया गया है। इस घटना ने राजनीतिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है।
क्या है मामला?
शिकायतकर्ता भारत नवनाथ खेडकर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2016 में धनंजय धसे और उनके बेटे ने उनसे संपर्क किया। दोनों ने खेत के तालाब की मरम्मत का टेंडर दिलाने और साझेदारी में काम करने का प्रस्ताव रखा। भरोसा करके खेडकर ने उन्हें कुल 13.5 लाख रुपये सौंप दिए, लेकिन न तो टेंडर मिला और न ही अब तक पैसे लौटाए गए। बार-बार संपर्क करने पर भी कोई जवाब न मिलने से परेशान होकर खेडकर ने आखिरकार चकलांबा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
राजनीतिक हलचल
शिकायत में नामजद धनंजय धसे इस समय दिल्ली में सांसद बजरंग सोनवणे के निजी कामकाज देख रहे हैं। ऐसे में यह मामला राजनीतिक चर्चाओं का विषय बन गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
Created On :   25 Aug 2025 8:29 PM IST