- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- प्रेमी के लिए ले ली सहेली की जान,...
Beed News: प्रेमी के लिए ले ली सहेली की जान, महिला आरोपी को पांच दिन की पुलिस कस्टडी

- एक ही शख्स से प्रेम करती थी दोनों महिलाएं
- दोनों की गहरी मित्रता थी, लेकिन प्रेमी के लिए जान की दुश्मन बनी
Beed News पुराने विवाद को लेकर महिला होमगार्ड की हत्या कर तहसील के पांगरी रोड स्थित एक नाले में फेंकने के मामले में आरोपी महिला को 22 अगस्त को अदालत में पेश करने पर 26 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार महिला होमगार्ड आयोध्या राहुल व्हरकटे (26)( निवासी लुखामसला त.गेवराई जिला बीड) के पति की चार साल पहले एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। अयोध्या कुछ महीने पहले ही होमगार्ड में भर्ती हुई थी और बीड शहर के अंबिका चौक इलाके में रहकर पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही थी।आयोध्या मंगलवार से ही लापता थी। इसलिए उसके भाई ने गुमशुदा की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई थी।किंतु गुरुवार को पागरी रोड स्थित एक नाले में कुछ लोगो को शव दिखाई दिया। शिवाजी नगर पुलिस व एलसीबी दस्ते ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर जांच तेज कर आयोध्या की दोस्त महिला वृदावंनी फरताडे को पुलिस ने गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ करने पर मामले का खुलासा हत्या के रूप में हुआ।
प्रेमी के लिए दोस्त की हत्या : महिला आरोपी वृदावंनी फरताडे व महिला होमगार्ड आयोध्या के बीच गहरी दोस्ती थी। वृदांवनी का एक राठोड नामक व्यक्ति के साथ प्रेम संबध था।किंतु होमगार्ड आयोध्या के साथ ही राठोड का प्रेमसंबध था।इसकी भनक वृदांवनी को लगने पर आयोध्या के साथ उसका विवाद हुआ। आक्रोशित वृदावंनी ने हत्या की साजिश रची। अयोध्या को घर बुलाकर गला दबाकर मौत के घाट उतारने के बाद शव को पांगरी स्थित सडक के नाले में फेंक दिया।
महिला आरोपी अदालत में पेश : महिला होमगार्ड हत्याकांड मामले में हमने सिर्फ महिला आरोपी फरताडे को अदालत में पेश कर अदालत के न्यायाधीश ने पाच दिन की पुलिस कस्टडी सुनाई है।आगे की जांच जारी है। ----किशोर पवार ( सहायक पुलिस निरीक्षक)
सीसीटीवी फुटेज आए सामने :महिला होमगार्ड की हत्या करने के बाद एक बडे़ बॉक्स में शव को डालकर एक बच्चे की मदद से स्कूटी पर शव लेकर जाते वक्त महिला आरोपी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है।
Created On :   22 Aug 2025 6:51 PM IST