Beed News: बीड तहसील के वडवणी के जज व क्लर्क के खिलाफ मामला दर्ज

बीड तहसील के वडवणी के जज व क्लर्क के खिलाफ मामला दर्ज
  • अदालत में सरकारी वकील की आत्महत्या मामला
  • आखिकार सुसाइड नोट से हुआ खुलासा

Beed News वडवणी अदालत में सरकारी वकील की आत्महत्या मामले में आखिकार 22 अगस्त को न्यायधीश व एक क्लर्क के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज होने से हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार सरकारी वकील विनायक चंदेल ने अदालत में एक कमरे की खिड़की से रस्सी की मदद से फांसी लगाकर आत्महत्या की थी।चंदेल के जेब से एक सुसाइड नोट मिलने से परिवार ने सुनियोजित हत्या का आरोप लगाया जबकि पुलिस प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए गए थे।

आखिकार शुक्रवार को इस मामले में सुसाइड नोट का खुलासा होकर वडवणी अदालत के न्यायाधीश शेख रफीक, क्लर्क आण्णा साहब तायडे का नाम होने पर आईजी विरेंद्र मिश्रा व पुलिस अधीक्षक नवनीत कांवत के आदेश पर मृतक सरकारी वकील के पुत्र विश्वजीत चंदेल की शिकायत पर वडवणी पुलिस थाने में न्यायधीश शेख, क्लार्क तायडे के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

सुसाइड नोट में क्या लिखा है सरकारी वकील चंदेल के जेब में मिली हुई सुसाइड नोट में लिखा है कि वडवणी अदालत के न्यायाधीश शेख रफीक व क्लर्क तायडे कई मामलों को लेकर अपमानित करते हुए मानसिक रूप से प्रताड़ित करते आ रहे हैं। इससे तंग आकर मै आत्महत्या कर रहा हूं।सुसाइड नोट में आत्महत्या के लिए दोनों को ही जिम्मेदार ठहराया है।

Created On :   22 Aug 2025 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story