Beed News: बीडसांवगी में युवक ने की आत्महत्या, कारण तलाश रही पुलिस

बीडसांवगी में युवक ने की आत्महत्या, कारण तलाश रही पुलिस
  • रात में परिजनों के साथ भोजन कर अपने कमरे में गया
  • सुबह फंदे पर लटकता मिला

Beed News आष्टी तहसील के बीडसांवगी गांव में शुक्रवार पोले के दिन एक युवक ने अपने के घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । आत्महत्या का कारण अभी तक ज्ञात नहीं हुआ पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार अविनाश बापू दिवटे नामक युवक गुरुवार की रात को अपने परिवार के साथ भोजन कर एक कमरे में सो गया। शुक्रवार की सुबह अविनाश ने रस्सी की मदद से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मां को फांसी के फंदे पर लटका हुआ शव दिखाई देने पर तुरंत आष्टी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर लोगों की मदद से शव को सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनो के हवाले किया। अविनाश द्वारा आत्महत्या का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

स्पीड ब्रेकर पर बाइक उछलने से महिला गिरी, मौत : स्पीड ब्रेकर पर बाइक चढ़ते ही पीछे बैठी महिला उछलकर दूर जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में महिला की मौत हो गई। घटना बीड तहसील के गुंदावडगांव परिसर में घटी। पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

जानकारी के अनुसार महिला वंदना शिवाजी राठोड (33) (निवासी ईट तहसील बीड)यह रिश्तेदार कैलाश गंपु चव्हाण (निवासी आबु नाईक तांडा,खांडवी तहसील गेवराई जिला बीड)के बाइक नंबर ( एम एच 23 बी एम 9409)पर पिछे बैठकर जाते वक्त गुंदावडगांव परिसर के सड़क पर स्पीड ब्रेकर पर अचानक बाइक उछलने से उसी दरमियान वंदना बाइक से नीचे गिरकर सिर पर गंभीर चोट आई। अस्पताल में दाखिल करने पर डाक्टर ने मृत घोषित किया। मामले में राम सदाशिव राठोड की शिकायत पर बाइक चालक के खिलाफ पिंपलनेर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है। आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक मेखले कर रहीं हैं।


Created On :   22 Aug 2025 6:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story