Beed News: देर रात पुल पार करते समय जीप बही, तीन युवकों को मशक्कत से बचाया, एक की मौत

देर रात पुल पार करते समय जीप बही, तीन युवकों को मशक्कत से बचाया, एक की मौत
  • जीप पुल पार करते समय बाढ़ के तेज बहाव में बह गई
  • जीप में सवार चार युवक थे
  • टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन युवकों को सुरक्षित निकाल लिया

Beed News. परली तहसील के कौडगांव हुड्डा इलाके में 17 अगस्त की रात करीब 12 बजे एक जीप पुल पार करते समय बाढ़ के तेज बहाव में बह गई। जीप में सवार चार युवक थे। राजस्व व पुलिस प्रशासन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन युवकों को सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन 18 अगस्त की दोपहर को एक युवक का शव बरामद हुआ।

जीप में सवार युवक इस प्रकार थे –

अमर मधुकर पॉल (22), निवासी डिग्रस, तहसील परली

राहुल सटवाजी नवले (22), निवासी फुलारवाडी, तहसील पाथरी

विशाल बल्लाल (24), निवासी बोरी सावरगांव, तहसील केज

राहुल संपती पॉल (32), निवासी फुलारवाडी, तहसील पाथरी

चारों युवक रात को जीप से डिग्रस की ओर जा रहे थे। रास्ते में कौडगांव–कासारवाडी मार्ग पर पुल पार करते समय जीप बाढ़ के पानी में बह गई और चारों भी पानी में फंस गए। घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार मुंडे, सिरसाला पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक दहिफले तथा रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। अमर, राहुल पॉल और राहुल नवले को बचा लिया गया, जबकि विशाल बल्लाल लापता रहा। सोमवार को तलाशी अभियान के दौरान उसका शव बरामद हुआ। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

Created On :   18 Aug 2025 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story