Beed News: पति की आत्महत्या के बाद पत्नी ने कुएं में लगा दी छलांग, वियोग सहन नहीं कर सकी

पति की आत्महत्या के बाद पत्नी ने कुएं में लगा दी छलांग, वियोग सहन नहीं कर सकी
  • पति की आत्महत्या के चार दिन बाद ही पत्नी ने कुएं में कूदकर जान दे दी
  • महिला ने पति के वियोग में कदम उठाया

Beed News. जिले की आष्टी तहसील के खिलद गांव से उस वक्त हड़कंप मचा, जब पति की आत्महत्या के चार दिन बाद ही पत्नी ने कुएं में कूदकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि महिला ने पति के वियोग में कदम उठाया। जानकारी के अनुसार, आष्टी तहसील के घुगेवाड़ी निवासी नंदू नागरगोजे की शादी कुछ माह पूर्व खिलद निवासी स्वाति गर्जे से हुई थी। विवाह के बाद दोनों पुणे के शेवालवाड़ी में रहते थे। स्वाति गर्भवती थी, इसलिए वह तीन महीने पहले मायके खिलद आ गई थी। चार दिन पहले नंदू नागरगोजे ने पुणे स्थित अपने किराए के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पति का अंतिम संस्कार संपन्न होने के बाद परिवारवाले लौट आए थे।

गुरुवार तड़के स्वाति पति की मौत का सदमा सहन नहीं कर सकी और अपने नवजात बच्चे को घर में सोता छोड़कर पास के कुएं में कूद गई। घटना की जानकारी मिलते ही अंभोरा थाने के पुलिस उपनिरीक्षक नामदेव सातव, पुलिस अंमलदार शिवदास केदार और कृष्णा लव्हारे घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच जारी है।

Created On :   16 Aug 2025 7:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story