Beed News: क्रेन से टकराई स्कूटी, बुज़ुर्ग की मौत, परली-बीड महामार्ग पर दर्दनाक हादसा

क्रेन से टकराई स्कूटी, बुज़ुर्ग की मौत, परली-बीड महामार्ग पर दर्दनाक हादसा
  • हादसे में 65 वर्षीय बुज़ुर्ग की मौत
  • परली-बीड महामार्ग पर दर्दनाक हादसा

Beed News. परली-बीड महामार्ग पर निर्माण कार्य के दौरान सड़क पर खड़ी क्रेन से स्कूटी टकरा गई। इस हादसे में 65 वर्षीय बुज़ुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान शेख बाबु मुनीर (63 वर्ष, निवासी गांधीनगर) के रूप में हुई है। वह स्कूटी (एमएच-23 बीके-2996) से तेलगांव नाका से बार्शी रोड की ओर जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी खड़ी क्रेन (एमएच-23 एएस-8668) से टकरा गई। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Created On :   16 Aug 2025 6:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story