Nagpur News: बिल्डर सहित आधा दर्जन लोगों से 2.18 करोड़ रुपए की ठगी

बिल्डर सहित आधा दर्जन लोगों से 2.18 करोड़ रुपए की ठगी
शेयर मार्केट में निवेश करने का झांसा

Nagpur News बिल्डर सहित आधा दर्जन लोगों से करोड़ों की ठगी प्रकरण में दो लोगों के खिलाफ प्रताप नगर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी होना बाकी है।

100 प्रतिशत लाभ का पोस्ट डेटेड चेक दिया : डिगडोह स्थित शेखर इन्क्लेव निवासी बिल्डर कपिलकुमार मेश्राम (39) का है। प्रॉपर्टी खरीदी-बिक्री के संबंध में उसकी मनोज धरमचंद नंदनवार, सुर्वे नगर और उसके साथी विजय किसन माहुर्ले (41), विजय नगर निवासी से पहचान है। बातचीत के दौरान मनोज ने बताया कि, वह और उसकी पत्नी शेयर मार्केट में कमोडिटी, फ्यूचर एड ऑप्प्शन शेयर ट्रेडिंग करते हैं। निवेश करने पर कपिल को कम समय में दोगुना लाभ कमाकर देने का वादा उन्होंने किया था। झांसे में आकर कपिल ने 38 लाख रुपए आरोपियों को दिए। उसके बदले में छह महीने के भीतर 100 प्रतिशत लाभ होने का 76 लाख का पोस्ट डेटेड चेक मनोज ने कपिल को दिया था।6

निजी संपत्ति बना ली : कपिल के कुछ मित्र और रिश्तेदार, ऐसे कुल छह लोगों ने 2 करोड़, 18 लाख 72 हजार 123 रुपए निवेश किए, लेकिन उन्हें कोई लाभ नहीं हुआ। आरोपियों ने रकम हथियाने के बाद उस पैसे से निजी संपति बनाई। रकम वापस मांगने पर आरोपी टालमटोल जवाब देने लगे। मामला थाने पहुंचा। जांच में धोखाधड़ी की पुष्टि होने पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।

Created On :   28 Nov 2025 1:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story