Nagpur News: एक ही दिन में 11 चुनाव याचिकाओं का निपटारा

एक ही दिन में 11 चुनाव याचिकाओं का निपटारा
स्वेच्छा से वापस ली 9 याचिका, 2 खारिज

Nagpur News राज्य में नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव जोरों पर है। इसी बीच बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर खंडपीठ में चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी कुल 11 याचिकाओं की सुनवाई हुई। इनमें से 9 याचिका याचिकाकर्ताओं ने खुद स्वेच्छा से वापस ले ली। 2 याचिका अदालत ने गुणवत्ता के आधार पर खारिज कर दी।

चुनाव घोषणा के बाद से आरक्षण, नामांकन प्रक्रिया और अन्य अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए कुल 11 याचिकाएं दाखिल की गई थीं। अब इन चुनावों की अधिकांश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, बुधवार को उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न भी बांट दिए गए। केवल मतदान और मतगणना बाकी है। इन सबके बावजूद 11 याचिकाएं कोर्ट में पहुंच गई थीं।

चुनाव बाद दाखिल कर सकते हैं : याचिकाओं पर न्यायमूर्ति प्रफुल्ल खुबालकर की पीठ के समक्ष सुनवाई हुई। कोर्ट ने लगभग सभी याचिकाओं में टिप्पणी की कि वर्तमान समय में ये याचिकाएं कानूनी रूप से स्वीकार योग्य नहीं हैं। इसके बाद 9 याचिकाकर्ताओं ने याचिका वापस लेने की इच्छा जताई। कोर्ट ने अनुमति दे दी और वे याचिकाओं का निपटारा कर दिया। साथ ही कोर्ट ने स्पष्ट किया कि चुनाव पूरा होने के बाद याचिकाकर्ता चाहें तो विधिवत चुनाव याचिका दाखिल कर सकते हैं। बाकी दो याचिकाएं सीधे खारिज कर दी गईं। ज्यादातर मामलों में सरकार की ओर से सचिन नारले ने पैरवी की।

Created On :   28 Nov 2025 12:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story