- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- उप्पलवाड़ी में बनेंगे सफाई...
Nagpur News: उप्पलवाड़ी में बनेंगे सफाई कर्मचारियों के लिए 400 घर, सीएम करेगें भूमिपूजन

- सफाई कर्मचारियों के स्मारक के लिए जगह का चयन जारी
- नई मुंबई मनपा में सफाई कर्मचारियों के लिए बेहतर प्रावधान
Nagpur News. महानगरपालिका प्रशासन से लंबे समय से प्रलंबित सफाई कर्मचारियों के घरों की योजना को जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएंगा। राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस से उप्पलवाड़ी इलाके में पहले चरण में 400 घरों के लिए भूमिपूजन करने की जानकारी राज्य सफाई कामगार आयोग के अध्यक्ष शेरसिंग उर्फ सतीश डागोर ने दी। मनपा मुख्यालय में सफाई कर्मचारियों की विविध समस्याओं को लेकर विशेष बैठक के बाद उपायुक्त राजेश भगत के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शेरसिंह डागोर ने आगे कहा कि महानगरपालिका से सफाई कर्मचारियों के लिए डॉ बाबासाहब आंबेडकर श्रमसाफल्य योजना को लेकर प्रयास किया जा रहा था। मनपा आयुक्त डॉ अभिजीत चौधरी के माध्यम से प्रस्तुत प्रस्ताव को राज्य सरकार से मंजूरी मिलने के बाद उप्पलवाड़ी में पहले चरण में 98 करोड़ रुपए की लागत से करीब 500 वर्गफीट का प्रत्येक सफाई कर्मचारी को घर दिलाने के लिए 400 घरों को तैयार किया जाएगा। सफाई कर्मचारियों को कैशलेस बीमा योजना में भी गंभीर बीमारियों के लिए इलाज की सुविधा दिलाने के प्रस्ताव को भी जल्द ही मंजूरी मिलेगी।
शेरसिंह डागोर ने विधायक प्रवीण दटके का उल्लेख करते हुए कहा कि विधायक दटके के प्रयासों से विधानसभा में 4407 अधिसंख्यक कर्मचारियों को लाड पागे समिति लाभ से वंचित रहने के मामले को उठाया गया था। इस मांग के चलते जल्द ही लाडपागे समिति के लाभ को दिलाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल जाएंगी। दीपावली से पहले प्रस्ताव मंजूर होने की संभावना है।
सफाई कर्मचारियों के स्मारक के लिए जगह का चयन जारी
कोरोना संक्रमण के दौरान जान गंवाने वाले और अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए मृत सफाई कर्मचारियों की स्मृति में शहर में स्मारक बनाने का फैसला मनपा प्रशासन ने लिया है। इसके लिए जगह का चयन किया जा रहा है। वहीं राज्य सरकार के 2023 के जीआर के मुताबिक अनुकंपा नियुक्ति में शैक्षणिक योग्यता के आधार पर वरिष्ठ पद पर नियुक्ति के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई है। राज्य भर में एकमात्र शहर मनपा में सफाई कर्मचारियों के लिए 2 आस्थापना प्रावधान मौजूद थे। राज्य सरकार से एक ही आस्थापना करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है।
नई मुंबई मनपा में सफाई कर्मचारियों के लिए बेहतर प्रावधान
सफाई कर्मचारियों के लिए बेहतरीन वातावारण और सुविधा देने वाली मनपा के सवाल पर शेरसिंह डागोर के मुताबिक नई मंुबई मनपा बेहतरीन रूप में सामने आई है। सफाई कर्मचारियों के लिए समाज कल्याण की योजनाओं के क्रियान्वयन, बच्चों के लिए बेहतर स्कूल और स्वास्थ्य सुविधा देने की योजना का क्रियान्वयन हुआ है। इसके बाद पुणे, पिंपरी चिंचवड और नागपुर मनपा भी बेहतर रूप में काम कर रही है।
योजनाओं की समीक्षा
राज्य सफाई कामगार आयोग के अध्यक्ष शेरसिंग डागोर ने मनपा मुख्यालय में सफाई कर्मचारियों की विविध मांगो और योजनाओं को लेकर मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी समेत अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी, अतिरिक्त आयुक्त वसुमना पंत ने शेरसिंग डागोर का मान दुपट्टा और तुलशी रोप देकर स्वागत किया। बैठक में उपायुक्त राजेश भगत, मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉ. गजेंद्र महल्ले, सहायक आयुक्त श्याम कापसे समेत अन्य उपस्थित थे।
Created On :   25 Aug 2025 8:20 PM IST