राजनीति: महागठबंधन की बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई तारिक अनवर

पटना, 4 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस के सांसद तारिक अनवर ने महागठबंधन की पटना में हुई बैठक को लेकर कहा कि अभी आगे भी महागठबंधन की बैठकें होंगी। उन्होंने कहा कि आज हुई बैठक में सभी घटक दलों के अध्यक्ष और प्रभारी शामिल हुए तथा जिला से लेकर प्रखंड तक सभी दलों में समन्वय बनाने को लेकर चर्चा हुई।
पटना में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि गठबंधन की बैठक में वे खुद नहीं जा पाए हैं, लेकिन आगे की रणनीति पर विचार हुआ है। आने वाले दिनों में और भी बैठकें होंगी। सीटों के फॉर्मूले पर भी फैसला होगा और मेनिफेस्टो भी बनेगा।
उन्होंने कहा कि जनता के बीच किन-किन मुद्दों को लेकर जाया जाए, इस पर भी फैसला होगा।
उन्होंने कहा कि हम सीटों के गेम पर बात नहीं कर सकते, लेकिन निश्चित तौर पर धर्मनिरपेक्ष पार्टियों की सरकार बनेगी। भाजपा और जदयू की सरकार को हटाना पड़ेगा।
भारत द्वारा पाकिस्तान के पानी को रोके जाने पर उन्होंने कहा कि यह आसान नहीं है। पानी रोकने के लिए आपको डैम बनाना पड़ेगा और डैम बनाने में 10 साल लगेंगे। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के विधानसभा का चुनाव लड़ने और मुख्यमंत्री बनने की संभावना को लेकर उन्होंने कहा कि यह उनके गठबंधन का मामला है, इसमें हमारी कोई प्रतिक्रिया की जरूरत नहीं है।
दरअसल, पटना में महागठबंधन के घटक दलों की रविवार को बैठक हुई, जिसमें राजद, कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी सहित वामपंथी दलों में शामिल घटक दलों के नेता शामिल हुए। इस बैठक की अध्यक्षता राजद नेता तेजस्वी यादव ने की। महागठबंधन की यह तीसरी बैठक थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 May 2025 9:25 PM IST