राजनीति: 'इंडिया' ब्लॉक की पटना बैठक में प्रखंड स्तर तक समन्वय पर जोर, सीट बंटवारे पर फैसला नहीं

पटना, 4 मई (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 'इंडिया' ब्लॉक की तीसरी बैठक शनिवार को राजधानी पटना में हुई, जिसे 'संवाद' कार्यक्रम का नाम दिया गया। बैठक की अध्यक्षता समन्वय समिति के अध्यक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने की। इसका मुख्य उद्देश्य गठबंधन के दलों के बीच जिला और प्रखंड स्तर तक समन्वय स्थापित करना था। हालांकि, यह तय नहीं हो सका कि कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सभी नेताओं ने एकमत होकर कहा कि 'इंडिया' ब्लॉक बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगा।
तेजस्वी यादव ने बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि गठबंधन 20 मई को मजदूर यूनियन के कार्यक्रम का समर्थन करेगा। 'इंडिया' ब्लॉक के कार्यकर्ता हर जिले के मुख्यालय पर मजदूरों के साथ खड़े रहेंगे। तेजस्वी ने बैठक को सफल बताते हुए कहा कि गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है और सभी दल एकजुट होकर जनता के बीच जाएंगे।
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने दावा किया कि गठबंधन पूरी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेगा और जनता के सवालों का जवाब देने के लिए उनके बीच जाएगा। तिवारी ने कहा कि बिहार की जनता 'इंडिया' ब्लॉक की सरकार बनाने के लिए तैयार है और 14 करोड़ लोग तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री मान चुके हैं।
सीपीआईएमएल नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने बताया कि पहली बार जिला स्तर के प्रमुख नेता इतने बड़े पैमाने पर बैठक में शामिल हुए। पिछले 20 साल में बिहार में अपराध, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों ने जनता को परेशान किया है। इसके अलावा, देशव्यापी मुद्दों जैसे पहलगाम आतंकवादी हमला और वक्फ बोर्ड में बदलाव के जरिए मुस्लिम समुदाय के अधिकारों की अनदेखी जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि बैठक का मुख्य फोकस जिला अध्यक्षों के बीच समन्वय स्थापित करना था। राज्य स्तर पर समन्वय समिति के गठन के बाद अब जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें प्रखंड स्तर के कार्यकर्ता शामिल होंगे, जिसके बाद पंचायत और बूथ स्तर पर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्षों के साथ संवाद स्थापित हो चुका है और यह गठबंधन की एकजुटता को और मजबूत करेगा।
सीपीआईएमएल विधायक महबूब आलम ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सफलता के आधार पर ही 'इंडिया' ब्लॉक का गठन हुआ है। चुनाव नजदीक हैं, इसलिए जिला स्तर के जिम्मेदार नेताओं को बुलाकर उनके साथ संवाद स्थापित किया गया और जिम्मेदारियां सौंपी गईं। उन्होंने कहा कि जिला से लेकर पंचायत स्तर तक ऐसे संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि गठबंधन की पहुंच हर स्तर तक हो। हालांकि, सीट बंटवारे पर कोई चर्चा नहीं हुई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 May 2025 9:10 PM IST