राजनीति: महाराष्ट्र शाइना एनसी का उद्धव ठाकरे पर हमला, आतंकवादी हमले के बाद भी विदेश में छुट्टियां मनाने का लगाया आरोप

मुंबई, 4 मई (आईएएनएस)। शिवसेना नेता शाइना एनसी ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके परिवार पर रविवार को तीखा हमला बोला। शाइना ने आरोप लगाया कि इतना बड़ा आतंकवादी हमला होता है और महाराष्ट्र के इतने सारे लोग अपनी जान गंवा देते हैं, फिर भी उद्धव ठाकरे और उनका परिवार यूरोप में छुट्टियां मना रहा है और वापस भी नहीं लौटे हैं। इसके बावजूद उनमें प्रधानमंत्री मोदी की नीयत और नीतियों पर सवाल उठाने की हिम्मत है।
शाइना एनसी ने उद्धव ठाकरे के हिंदुत्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह वही हिंदुत्व नहीं है, जो शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे ने सिखाया था।
उन्होंने कहा, "जब देश पर हमला होता है, तब उद्धव ठाकरे और उनके नेता सोशल मीडिया पर सवाल उठाते हैं, लेकिन संकट के समय अपने लोगों के बीच मौजूद नहीं रहते। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पहलगाम जाकर हर महाराष्ट्र के लोगों को सुरक्षित वापस लाने के लिए विशेष चार्टर विमान की व्यवस्था की। शिंदे ने जनहित में काम किया, जबकि ठाकरे परिवार छुट्टियां मनाने में मशगूल रहा।"
उन्होंने उद्धव ठाकरे के हिंदुत्व को "खोखला" करार देते हुए कहा कि बालासाहेब ठाकरे ने हमेशा संकट में अपने लोगों के साथ खड़े होने की सीख दी थी, लेकिन उद्धव ठाकरे का व्यवहार बिल्कुल इसके विपरीत है।
शाइना एनसी ने मोदी सरकार की नीतियों का बचाव करते हुए कहा कि पुलवामा और बालाकोट में भारत ने जिस तरह मुंहतोड़ जवाब दिया, उससे दुनिया में भारत की ताकत का डंका बजा। मोदी सरकार ने हमेशा आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है, लेकिन उद्धव ठाकरे और उनके सहयोगी केवल सवाल उठाते हैं, जबकि देश को उनकी सलाह की जरूरत नहीं है।
शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत पर भी शाइना ने निशाना साधा। उन्होंने कहा, "संजय राउत हर सुबह बड़बड़ाते हैं, लेकिन उनकी बातों का कोई आधार नहीं। लोग सब समझते हैं कि यह उनकी कुंठित मानसिकता है।"
शाइना एनसी ने महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन की एकजुटता की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी सरकार जनता के हित में लगातार काम कर रही है। सभी विभागों के फंड और योजनाएं सामूहिक निर्णय से लागू की जाती हैं। उन्होंने अफवाह फैलाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग झूठ और अफवाहें फैलाते हैं, उन्हें ऐसा करने दें। हम जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 May 2025 9:33 PM IST