रक्षा: भारतीय नौसेना के साथ मालदीव का अभ्यास, डिफेंस फोर्स चीफ से अधिकारियों की मुलाकात

नई दिल्ली, 6 मई (आईएएनएस)। मालदीव नौसेना ने भारतीय नौसेना के साथ संयुक्त अभ्यास शुरू किया है। मंगलवार को भारतीय नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने मालदीव नेशनल डिफेंस फोर्स (एमएनडीएफ) के चीफ ऑफ डिफेंस फोर्स मेजर जनरल इब्राहिम हिल्मी से मुलाकात की।
दरअसल, मंगलवार को भारतीय नौसेना आईओएस सागर मालदीव पहुंचा। आईओएस सागर के कमांडिंग ऑफिसर ने मालदीव नेशनल डिफेंस फोर्स (एमएनडीएफ) के चीफ ऑफ डिफेंस फोर्स मेजर जनरल इब्राहिम हिल्मी से मुलाकात की।
ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद सलीम, कमांडेंट कोस्ट गार्ड और एमएनडीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने भारतीय जहाज का गर्मजोशी से स्वागत किया, जिससे भारत और मालदीव के बीच मजबूत साझेदारी को बल मिला।
नौसेना के मुताबिक, उनके इस जहाज में नौ मित्र देशों के 44 विदेशी नौसैनिक सवार हैं। इसका मकसद हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री संबंधों को मजबूत करना है। एमएनडीएफ कर्मियों सहित अंतरराष्ट्रीय चालक दल के साथ आईओएस सागर सामूहिक विकास और सहयोग की भावना से मालदीव के माले पहुंचा है। यहां नौ मित्र देशों के आईओएस सागर के बहुराष्ट्रीय चालक दल ने वरिष्ठ एमएनडीएफ नेतृत्व के साथ एक व्यावहारिक और समृद्ध बातचीत की।
पिछले महीने ही भारत ने 'पड़ोसी पहले' की नीति के तहत मालदीव के एक समुद्री जहाज को नया जीवन प्रदान किया था। इसके अंतर्गत मालदीव के क्षतिग्रस्त जहाज ‘हुरावी’ की भारतीय नौसेना की मदद से व्यापक मरम्मत की गई। हथियारों और सेंसर के रख-रखाव समेत जहाज को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की गई। मरम्मत के बाद यह समुद्री जहाज मालदीव रवाना कर दिया गया। जहाज की मरम्मत में करीब 4 महीने का समय लगा था।
मालदीव के साथ बढ़ते समुद्री सहयोग की कड़ी में भारतीय नौसेना का ‘आईएनएस शारदा’ भी मालदीव पहुंचा है। यहां ‘आईएनएस शारदा’ मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) अभ्यास करेगा। यह अभ्यास 10 मई तक जारी रहेगा।
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक यह तैनाती भारत-मालदीव के बीच मजबूत रक्षा और समुद्री सहयोग का प्रमाण है। इस एचएडीआर अभ्यास का उद्देश्य भारतीय नौसेना और मालदीव नेशनल डिफेंस फोर्स (एमएनडीएफ) के बीच अंतर-संचालन को बढ़ाना है। यह किसी बड़ी प्राकृतिक आपदा के बाद आपदा प्रतिक्रिया समन्वय, खोज और बचाव अभियान, चिकित्सा सहायता, रसद सहायता, संयुक्त अभ्यास, प्रशिक्षण सत्र और सामुदायिक सहभागिता की कार्रवाइयों पर ध्यान केंद्रित करेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 May 2025 9:00 PM IST