राजनीति: 'एक देश, एक चुनाव' पर जनता के बीच किया जा रहा जन जागरण लक्ष्मीकांत वाजपेयी

एक देश, एक चुनाव पर जनता के बीच किया जा रहा जन जागरण  लक्ष्मीकांत वाजपेयी
भारतीय जनता पार्टी के नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने मंगलवार को वाराणसी में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि 'एक देश, एक चुनाव' पर बने विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) बनाकर विचार किया जा रहा है, वहीं हम इसपर जनता के बीच जाकर जनजागरण कर रहे हैं।

वाराणसी, 6 मई (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने मंगलवार को वाराणसी में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि 'एक देश, एक चुनाव' पर बने विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) बनाकर विचार किया जा रहा है, वहीं हम इसपर जनता के बीच जाकर जनजागरण कर रहे हैं।

यूपी भाजपा के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा, "एक देश, एक चुनाव को लेकर वाराणसी में कार्यक्रम है। उसमें विषय रखना है। पार्टी ने निर्णय किया और उसके बाद रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई, उस कमेटी ने अपनी संस्तुतियां दी, जिसके आधार पर सदन में विधेयक प्रस्तुत किया गया। 'एक देश, एक चुनाव' पर बने विधेयक पर एक जेपीसी बनाई गई, जिस पर विचार किया जा रहा है। हम जनता के बीच जन जागरण करने का काम कर रहे हैं।"

यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की तरफ से राफेल लिखे खिलौने पर नींबू-मिर्च लटकाए जाने को लेकर लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान में पक्ष और विपक्ष के नेता अपनी सेना पर अंधविश्वास करते हैं। यह दुर्भाग्य है कि उत्तर प्रदेश में भी कुछ नेता ऐसे हैं, जो ऐसी स्थिति में राफेल पर मजाक बनाने का काम कर रहे हैं। उन्हें इस बात का ध्यान नहीं है कि देश की बहन-बेटियों की मांग का सिंदूर छीना गया है।"

उन्होंने सलाह दी कि संवेदनशील और गंभीर सरकार के कार्यकाल में मजाक नहीं करें और सरकार को अपना काम करने देना चाहिए।

भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच बुधवार को देशभर में व्यापक मॉक ड्रिल किए जाने पर उन्होंने कहा, "इसकी तैयारी करनी चाहिए। सेना अपनी व्यवस्था कर रही है, लेकिन किसी परिस्थिति में अगर आवश्यकता पड़े तो देश की जनता भी साथ खड़ी है, इसके लिए मॉक ड्रिल किया जा रहा है। मॉक ड्रिल में नौजवान, माताएं-बहनें सभी अपना रोल निभाएं और अनुभव प्राप्त करें ताकि समय आने पर सरकार का सहयोग कर सकें।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 May 2025 10:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story