रक्षा: हिंदुस्तान को आंख दिखाने वालों को जवाब मिला किरीट सोमैया

मुंबई, 7 मई (आईएएनएस)। भाजपा के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर कहा कि भारत में पीएम मोदी के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार है। अगर हिंदुस्तान को कोई आंख दिखाने की कोशिश करेगा तो 'ऑपरेशन सिंदूर' की तरह ही कड़ा जवाब दिया जाएगा।
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। सेना की ओर से इस पूरे ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया है।
'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने बुधवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का कड़ा जवाब दिया और हिसाब भी पूरा किया। सेना की इस जवाबी कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। आतंकवादी मसूद अजहर भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक के बाद रो रहा है। उसका पूरा परिवार 'ऑपरेशन सिंदूर' से खत्म हुआ।
उन्होंने कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को पनाह देना बंद नहीं करेगा, इस तरह की कार्रवाई आगे भी होगी और एक-एक आतंकवादी को चुन-चुनकर मारा जाएगा। भारतीय सेना ने जो 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया है, मुझे विश्वास है कि इसके बाद अब दोबारा कोई हमला करने की नहीं सोचेगा। हमें फिर से चुनौती देने की हिम्मत नहीं करेगा। यह सिर्फ 'ऑपरेशन सिंदूर' नहीं है, यह मोदी सरकार का दृष्टिकोण है। कौन जानता है कि इसके बाद और कौन से ऑपरेशन होंगे। पीएम मोदी ने यह कहकर दुनिया के लिए एक मिसाल कायम की है कि भारत उनके घर में जाएगा और आतंकवादियों को खत्म करेगा।
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान सरकार ने आपातकालीन बैठक बुलाई है। पाकिस्तान की इस बैठक के बारे में भाजपा के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने कहा कि पाकिस्तान के नेता जब तक आतंकवाद का सहारा लेना बंद नहीं करते, भारत की ओर से इसी तरह से जवाब दिया जाएगा। हम आतंकवाद को समाप्त करने की दिशा में बढ़ चुके हैं। 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद आज पूरा भारत एक स्वर में कह रहा है, 'भारत माता की जय।'
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 May 2025 4:35 PM IST