सुरक्षा: 'ऑपरेशन सिंदूर' हर भारतीय के लिए गौरव का क्षण, वीर सपूतों ने निभाया अपना फर्ज दिनेश सिंह

ऑपरेशन सिंदूर हर भारतीय के लिए गौरव का क्षण, वीर सपूतों ने निभाया अपना फर्ज  दिनेश सिंह
भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े आंतकवादियों के ठिकानों का लक्ष्य बनाकर 'ऑपरेशन सिंदूर' को सफलता पूर्वक अंजाम दिया है। इसे लेकर भारतीय नेताओं ने भारतीय सेना की बहादुरी की जमकर सराहना की है। इस ऑपरेशन पर योगी सरकार के मंत्री दिनेश सिंह समेत कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

कुशीनगर, 7 मई (आईएएनएस)। भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े आंतकवादियों के ठिकानों का लक्ष्य बनाकर 'ऑपरेशन सिंदूर' को सफलता पूर्वक अंजाम दिया है। इसे लेकर भारतीय नेताओं ने भारतीय सेना की बहादुरी की जमकर सराहना की है। इस ऑपरेशन पर योगी सरकार के मंत्री दिनेश सिंह समेत कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

योगी सरकार के मंत्री दिनेश सिंह ने कहा कि यह संवेदनशील समय है और सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, "हम भारत माता के वीर सपूत हैं। जिन लोगों ने हमारी बहनों का सिंदूर छीना था, उसका बदला हमने लिया। भारतीय सैनिकों ने बहनों के सिंदूर का बदला लिया और राखी की लाज रखी।"

दिनेश सिंह ने आगे कहा कि आज देश का हर भाई अपनी बहनों के साथ खड़ा है और भारत किसी भी स्थिति के लिए तैयार है। पूरी दुनिया महसूस करती है कि भारत को बिना कारण दुख दिया गया। हमने किसी को पीड़ा नहीं पहुंचाई। विश्व समुदाय चाहता है कि आतंकवाद जड़ से खत्म हो।

वहीं यूपी भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने शाहजहांपुर में 'ऑपरेशन सिंदूर' को सेना के लिए गौरव का क्षण बताया। उन्होंने कहा, "पहलगाम में निर्दोष भारतीयों की हत्या का बदला लिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने जो वादा किया था, उसे पूरा करके दिखाया।"

भूपेंद्र चौधरी वक्फ संशोधन बिल के जन जागरण कार्यक्रम में शामिल होने शाहजहांपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दल वोट बैंक की राजनीति करते हैं और देशहित को नजरअंदाज करते हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर उनका रवैया गैर-जिम्मेदाराना है। भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।"

राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की। उन्होंने कहा, "हम सेना और जवानों द्वारा की गई कार्रवाई को सलाम करते हैं। हमें गर्व है और हम गौरवान्वित महसूस करते हैं कि हमारी सेना ने वही किया जो भारत के लोग चाहते थे, जो हम सब चाहते थे। हम प्रधानमंत्री मोदी को भी दिल से धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने बिहार की धरती से देश से किया वादा पूरा किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 May 2025 4:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story