अपराध: नोएडा में बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल, दो गिरफ्तार

नोएडा, 7 मई (आईएएनएस)। नोएडा के थाना फेज-1 पुलिस और बदमाशों के बीच सेक्टर 14 के पास मुठभेड़ हुई। ये बदमाश मोबाइल लूट, बाइक चोरी तथा गांजे की तस्करी में शामिल थे।
इस मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश नीरज को गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही एक अन्य बदमाश को भी गिरफ्तार किया गया, जो उसका भाई बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, सेक्टर-14 के नाले पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहन की चेकिंग की जा रही थी, तभी दिल्ली की ओर से एक स्प्लेंडर बाइक पर दो संदिग्ध युवक आते दिखे।
पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया, तो वे बाइक मोड़कर भागने लगे। पीछा करने पर उनकी बाइक फिसल गई। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर तमंचे से फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान नीरज, निवासी बी-91, सेक्टर-20, नोएडा के रूप में हुई है। उसके पास से एक .32 बोर का तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है।
वहीं, उसके भाई सूरज को भागने के दौरान गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से लूटे गए दो मोबाइल फोन, एक चोरी की स्प्लेंडर बाइक भी बरामद की है, जिसकी फरीदाबाद के थाना सराय ख्वाजा में चोरी की रिपोर्ट दर्ज है।
घायल नीरज को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। नीरज के खिलाफ करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें अवैध असलहा रखने, लूट, गिरोहबंदी और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले थाना सेक्टर 20, फेज-1, फेज-3 नोएडा में दर्ज हैं।
इसके भाई सूरज के खिलाफ भी करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें आबकारी अधिनियम, चोरी, एनडीपीएस एक्ट व अन्य गंभीर धाराएं में अधिकतर मामले थाना फेज-1 व फेज-3 नोएडा में दर्ज है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 May 2025 8:33 PM IST