रक्षा: भारत को आंख दिखाने वालों को हम शांत करने में ज्यादा समय नहीं लगाते मनोज झा

नई दिल्ली, 8 मई (आईएएनएस)। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक के बाद आरजेडी सांसद मनोज झा की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने सेना की तारीफ करते हुए कहा कि पूरा देश एकजुट है और हमें सेना पर गर्व है।
सर्वदलीय बैठक पर आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "यह बहुत जरूरी था। इस ऑपरेशन से पहले और पहलगाम की बर्बर दुर्घटना के बाद भी एक सर्वदलीय बैठक की गई, जिसमें सबने एकजुटता दिखाई। आज की सर्वदलीय बैठक में भी राष्ट्रीय सुरक्षा, अखंडता और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर एकजुट होकर आवाज उठाई गई। कोई भी पार्टी इन मामलों पर अलग तरीके से नहीं सोचती है। भले ही हमारे देश में अलग-अलग पार्टियां हैं, लेकिन सभी के विचार एक ही हैं।"
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बयान पर आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "उन्हें इतनी फुर्सत है कि वे टीवी स्टूडियो में इंटरव्यू दे रहे हैं। बेहतर होगा कि वे थोड़ा आत्मचिंतन करें। जहां तक भारत का सवाल है, जब भी ऐसी आंखें हमारे खिलाफ उठती हैं, तो हम उन्हें शांत करने में ज्यादा समय नहीं लगाते।"
बलूचिस्तान को लेकर मनोज झा ने कहा कि जिस प्रकार से पहले बांग्लादेश अलग हुआ, अब बलूचिस्तान के लोग भी मांग कर रहे हैं कि हमें पाकिस्तान से अलग होना है। यह उनका आंतरिक मामला है और इसमें हम ज्यादा नहीं कहेंगे। बांग्लादेश को भी भारत ने आजाद कराया था।
पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह करने के बाद गुरुवार को केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक में 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में जानकारी दी गई।
सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "बैठक में जो कहा गया, हमने सुना। रक्षा से जुड़े मामलों के बारे में अगर कुछ गोपनीय है, तो हम उस पर चर्चा नहीं कर सकते।"
बैठक के बाद लोकसभा नेता राहुल गांधी ने कहा, "हमने अपना पूरा समर्थन दिया है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 May 2025 1:55 PM IST