राष्ट्रीय: 'आतंकवाद को समाप्त करने का युद्ध है', 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर, 8 मई (आईएएनएस)। 'ऑपरेशन सिंदूर' पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी तीनों सेनाओं ने आतंकियों को सदैव के लिए मिटाने का काम किया है। आज 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए भारत ने आतंकियों को करारा जवाब दिया है।
उन्होंने कहा कि यह आतंकवाद को समाप्त करने का युद्ध है। जिन आतंकवादियों ने हमारी बहनों का सिंदूर मिटाया था, उनको मिटाने का काम हमारी सेना ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सफलतापूर्वक किया।
ग्वालियर में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पिछली बार जब हम मिले थे, प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश की जनता को विश्वास दिलाया था कि आतंकवादियों के विरुद्ध भारत की 140 करोड़ जनता और सेना बल पूर्ण संकल्प के साथ उनको मिटाने का कार्य करेगी। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर के आधार पर हमारे तीनों सेनाबलों, वायु सेना, आर्मी और नेवी ने संयुक्त ऑपरेशन के आधार पर ऐसी 9 जगह ध्वस्त करके छोड़ दिए हैं, जहां से आतंकवादियों के गिरोह की शुरुआत होती थी।
उन्होंने आगे कहा कि आज भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि विश्व के हर देश के साथ एक ही लक्ष्य है, और वह लक्ष्य है आतंकवाद को मिटाना। उसी लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर हमारे आर्मी के तीनों सेनाओं के संयुक्त फोर्स ने सफलतापूर्वक पूर्ण किया। आतंकवादियों के 9 ठिकानों को शुरुआत से अंत तक संपूर्ण रूप से नष्ट कर दिया है। हमारा युद्ध आतंकवाद के विरुद्ध है और आज सेना के तीनों बलों को भारत का नागरिक होने के नाते झुककर प्रणाम करता हूं। जिन आतंकवादियों ने देश की हमारी बहनों का सिंदूर मिटाया था, उनको मिटाने का काम हमारी सेना ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सफलतापूर्वक किया है।
उन्होंने कहा कि मासूमों पर प्रहार करने की कोशिश पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन उसे भी हमारी सेना ने पूर्ण रूप से ध्वस्त कर दिया। जो मिसाइल और बारूद पाकिस्तान भेज रहा था, उसे मुख्य रूप से ब्लॉक करके छोड़ दिया है। हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारी सेना की क्षमता में, हमें पूर्ण विश्वास है प्रधानमंत्री के विश्व स्तरीय नेतृत्व में, आतंकवाद के विरुद्ध हम जीतकर ही चैन की सांस लेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 May 2025 8:00 PM IST