राजनीति: रांची सीएम हेमंत सोरेन ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के प्रति जताया समर्थन

रांची  सीएम हेमंत सोरेन ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के प्रति जताया समर्थन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत सरकार की ओर से की जा रही कार्रवाई के प्रति समर्थन जताया है। उन्होंने गुरुवार को राज्य कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस विषय में कोई भी निर्णय भारत सरकार की ओर से लिया जाना है। उन्होंने कई निर्णय लिए हैं और कई चीजें अंजाम दी हैं।

रांची, 8 मई (आईएएनएस)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत सरकार की ओर से की जा रही कार्रवाई के प्रति समर्थन जताया है। उन्होंने गुरुवार को राज्य कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस विषय में कोई भी निर्णय भारत सरकार की ओर से लिया जाना है। उन्होंने कई निर्णय लिए हैं और कई चीजें अंजाम दी हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस देश की एकता-अखंडता अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए जो कुछ भी करना है, उसका प्रयास हम सब एक साथ मिलकर करेंगे। अभी वक्त नहीं है, जहां हम अपने ही घर के अंदर एक-दूसरे से सवाल करें। वक्त का इंतजार कीजिए। सभी चीजें देश-दुनिया के समक्ष आएंगी।

मुख्यमंत्री सोरेन ने इसके पहले बुधवार को “ऑपरेशन सिंदूर” का पोस्टर अपने एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा था- जय हिंद!

झारखंड के विभिन्न दलों के नेताओं ने “ऑपरेशन सिंदूर” में भारतीय सेना की कार्रवाई का पुरजोर समर्थन किया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा की जा रही उकसावे की कार्रवाई और सैन्य ठिकानों पर हमले के प्रयास को विफल करते हुए भारतीय सेना ने प्रतिक्रिया स्वरूप लाहौर में पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त कर अद्भुत शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व और हमारी सेना के अद्वितीय शौर्य ने यह सिद्ध कर दिया है कि भारत अब किसी भी उकसावे की कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं करेगा, बल्कि उसका मुंहतोड़ जवाब देगा। भारत माता की जय!”

झारखंड की पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा है कि बीती रात पाकिस्तान ने कायरता की सारी हदें पार करते हुए हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की नापाक कोशिश की। लेकिन, हमारी जांबाज सेना ने हर एक हमला नाकाम कर दिया।

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “अवंतीपुरा से लेकर भुज तक, हर मोर्चे पर हमारे जवान पाकिस्तान की हर साजिश को मटियामेट करते रहे। मगर इसकी कीमत पाकिस्तान को चुकानी पड़ी और आगे भी चुकानी पड़ेगी। इस बार भारत अपने शहीदों की कसम खाकर जवाब देगा। हम शांति के पुजारी हैं। लेकिन, अगर पाकिस्तान जहर बोएगा, तो उसे राख बनाना हमारी मजबूरी होगी।”

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 May 2025 8:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story