राजनीति: बंगाल पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच सीएम ममता बनर्जी ने बुलाई कैबिनेट बैठक
कोलकाता, 8 मई (आईएएनएस)। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 14 मई को राज्य कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई है। यह बैठक बुधवार को शाम 4 बजे राज्य सचिवालय 'नवान्न' में आयोजित की जाएगी। इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत ने गुरुवार को आधिकारिक नोटिस जारी किया।
उल्लेखनीय है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत की गई सैन्य कार्रवाई के बाद सीमा पर तनाव का माहौल बना हुआ है। ऐसे में यह बैठक राज्य की कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की थी। इस बैठक में ममता बनर्जी के अलावा जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और सिक्किम के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए थे। हालांकि, बैठक के बाद ममता बनर्जी ने मीडिया से बातचीत में यह बताने से इनकार कर दिया कि गृह मंत्री के साथ क्या चर्चा हुई।
कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी कैबिनेट बैठक में राज्य में सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दे सकती हैं। राज्य कैबिनेट की पिछली बैठक 23 अप्रैल को हुई थी, इसलिए इस बार की बैठक पर सबकी नजरें टिकी हैं।
बता दें कि 7-8 मई की रात पाकिस्तान ने उत्तरी और पश्चिमी भारत के कई सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने का प्रयास किया। इन हमलों का उद्देश्य भारत के शहरों को निशाना बनाना था, लेकिन भारतीय सशस्त्र बलों ने इन हमलों को नाकाम कर दिया।
इससे पहले 6-7 मई की रात भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने पर कार्रवाई की थी, जिसके बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। हालांकि, भारतीय सेना सीमा पर डंटकर पाकिस्तान को करारा जवाब दे रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 May 2025 11:56 PM IST